यूपी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत, एक ही परिवार के 6 लोगों ने गंवाई जान

यूपी में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 9 लोगों की मौत हो गई. लखीमपुर खीरी में ट्रैक्टर और एसयूवी के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं प्रयागराज में एक सड़क हादसे में बिहार के एक परिवार के 6 लोगों की मौत होगई. 3 लोगों की हालत गंभीर है जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा है.

Advertisement

aajtak.in

  • लखीमपुर खीरी,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

यूपी के लखीमपुर खीरी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल गोला-खुटार हाइवे पर नौवाखेड़ा गांव के पास रविवार सुबह एक एसयूवी और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई जिसमें तीन लोगों की जान चली गई जबकि दो लोग बुरी तरह घायल है. हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जाचल सिंह (30 साल), कुंदन सिंह (35 साल) और प्रतीक शर्मा (30 साल) के रूप में हुई है, ये सभी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के निवासी थे. घायलों में 31 साल के नरेंद्र सिंह और 30 साल के अनिकेत सिंह भी पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

टक्कर तब हुई जब पांच लोगों को ले जा रही एक तेज रफ्तार एसयूवी ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रैक्टर से टकरा गई. इसके बाद पीछे से आ रही एक और कार एसयूवी से टकरा गई.

बिहार के 6 लोगों ने गंवाई जान

दुर्घटना में कार में सवार सभी लोग भी घायल हो गए. बता दें कि रविवार को ही यूपी के जौनपुर में भी हुए एक अन्य हादसे में बिहार के 6 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के यहां एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बिहार के एक परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई. एसपी अजय पाल शर्मा ने कहा कि कार प्रयागराज की ओर जा रही थी, तभी देर रात करीब ढाई बजे गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में करजग-केराकत मार्ग पर दुर्घटना हुई.

पुलिस ने बताया कि परिवार के तीन अन्य सदस्यों का वाराणसी में इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान बिहार के सीतामढी जिले के रहने वाले गजधर शर्मा (60) और उनके बेटे अनीश शर्मा (35), जवाहर शर्मा (57) और उनके 17 वर्षीय बेटे, सोनम (34) और रिंकू (32) के रूप में की गई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement