75 साल का बुजुर्ग बना दूल्हा, धूमधाम से निकली बारात, तभी आई दुल्हन की कॉल और बाराती हो गए मायूस

यह दिलचस्प मामला नरैनी तहसील के रिसौरा गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले बुजुर्ग की रविवार को शाम गाजे-बाजे के साथ बारात ले जाने की तैयारी हुई. महिलाओं ने मंगलगीत गीत गए. इसके साथ ही पूरे रीति-रिवाज से सभी रस्में संपन्न हुईं.

Advertisement
75 साल का बुजुर्ग बना दूल्हा. 75 साल का बुजुर्ग बना दूल्हा.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

यूपी के बांदा में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां 75 साल के एक बुजुर्ग की शादी के लिए धूमधाम से गाजे बाजे के साथ बारात निकली. इसी बीच दूल्हे के पास आई एक कॉल ने सभी को हैरत में डाल दिया. अचानक कुछ ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन ने फोन करके बारात लाने से मना कर दिया. इस पर सभी बाराती सन्न और दंग रह गए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

Advertisement

यह दिलचस्प मामला नरैनी तहसील के रिसौरा गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले बुजुर्ग की रविवार को शाम गाजे-बाजे के साथ बारात ले जाने की तैयारी हुई. महिलाओं ने मंगलगीत गीत गए. इसके साथ ही पूरे रीति-रिवाज से सभी रस्में संपन्न हुईं.

दूल्हे ने पगड़ी पहनकर मंदिर में पूजा की

दूल्हे ने पगड़ी पहनकर बारात ले जाने से पहले मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना भी की. गांव के सैकड़ों लोग के साथ बारात जा रही थी. घर और पड़ोस के युवकों ने ढोल-नगाड़ों में जमकर डांस किया. खुशियों का माहौल था. निकासी (बारात जाने से पहले दूल्हे का देवी पुजन व कार्यक्रम) भी हो गई थी.

अचानक दूल्हे ने सभी को चौंका दिया

इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि अचानक दूल्हे ने सभी को चौंका दिया. उसने कह दिया कि आज बारात नहीं जाएगी. उसकी दुल्हन ने मना किया है. यह सुनकर लोग परेशान हुए और अपने-अपने घर लौट गए. यह घटना आसपास के इलाके में चर्चा की विषय बनी हुई है. 

Advertisement

'बाद में बारात में लेकर जाएंगे और शादी करेंगे'

बुजुर्ग ने बताया कि 20 साल पहले उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. उसके दो बेटे हैं, उनकी भी शादी हो गई है. वो नाई का काम करता है. बीते साल महोबा जिले में एक बारात में उनकी मुलाकात एक महिला से हुई थी, जिससे शादी तय हुई. किसी कारण से अभी उसने मना किया है. बाद में कुछ लोगों को बारात में लेकर जाएंगे और शादी करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement