दो बेटों के साथ खेत में काम कर रही थी महिला, तभी तेंदुए ने किया खतरनाक हमला और फिर...

यूपी के बिजनौर में खेत में काम कर रही एक बुजुर्ग महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे महिला की मौत हो गई. उस वक्त महिला के दो बेटे भी वहीं काम कर रहे थे लेकिन वो अपनी मां को नहीं बचा पाए. महिला की मौत के बाद लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने मुआवजे का ऐलान किया तब लोगों ने जाम को हटाया.

Advertisement
यह Meta AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह Meta AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • बिजनौर,
  • 17 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक तेंदुए ने हमला कर 60 साल की बुजुर्ग महिला की जान ले ली. घटना को लेकर अधिकारी ने बताया कि शनिवार को एक खेत में तेंदुए ने अचानक महिला पर हमला कर उसे मार डाला.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक वन रेंजर दुष्यन्त सिंह ने बताया कि मृतक महिला की पहचान पिलाना गांव की रहने वाली संतोष देवी के रूप में हुई है. सिंह ने कहा, महिला अपने बेटों, सुबोध त्यागी और आमोद त्यागी के साथ जानवरों के लिए चारा इकट्ठा करने के लिए खेत में गई थीं, तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और चार घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम कर दी. उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने जाम को समाप्त किया.

सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया. रेंजर के मुताबिक जानवर को पकड़ने के लिए चार पिंजरे लगाए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement