सोमवार को अयोध्या में हुई श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी देशवासियों में हर्षो उल्लास का माहौल है. इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित जिला महिला चिकित्सालय में पांच गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी हुई. सभी महिलाओं ने लड़कों को जन्म दिया है. इनमें एक महिला तो ऐसी है, जिसने जुड़वां बेटों को जन्म दिया है.
जिला महिला चिकित्सालय में पांच डिलीवरी हुई है, जिनमें मनीषा, ज्योति, रिंकेश और रितिका ने सर्जरी से बेटों को जन्म दिया है. वहीं, डिम्पल नाम की महिला ने नार्मल जुड़वा बेटों को जन्म दिया है. राम महोत्सव के उपलक्ष में जन्मे इन सभी 6 नवजात लड़को का नाम उनके परिवार वालों ने राम, राघव ओर श्रेयांस रखे.
महिला को जुड़वां बेटे का नाम राम-लक्ष्मण रखा
वहीं, डिम्पल नाम की महिला को जुड़वां बेटे हुए हैं. उनका नाम उनके परिवार वालों ने राम-लक्ष्मण रखा है. जन्मे बच्चे राम की परिजनों ने बताया कि उसके बाबा ने राम का नाम सोच कर ही उसका नाम राम रख दिया है. हमें बहुत अच्छा लग रहा है और यह अचानक से हुआ है. राम हमारे घर में आ गए और हमें बहुत खुशी है. बहुत अच्छा माहौल था और सबके मुंह पर यही नाम था.
अस्पताल के सीएमएस ने कही ये बात
महिला सीएमएस आभा आत्रे ने बताया कि सोमवार को हमारे यहां चार सीजर हुए हैं. अब इसे राम का आशीर्वाद कहें या क्या कहें, क्योंकि उन चारों के ही बेटे हुए हैं और चारों ही पेशेंट के घर वालों ने यह बताया है कि हम बहुत खुश हैं और हम राम के नाम पर ही नाम रखेंगे. एक ने राघव बताया और दूसरे ने राम बताया.
सभी जगह लाइट लगाई और दीपक जलाएं
एक महिला ने बच्चे का नाम श्रेयांश बताया, क्योंकि श्रेयांश भी श्री का अंश वह भी राम के ऊपर ही है. मतलब चारों नाम उन्होंने राम के ऊपर ही रखे हैं. नॉर्मल डिलीवरी में हमारे यहां एक डिंपल है, जिनको ट्विंस डिलीवरी हुई है.उनके दो बेटे हुए हैं. उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं था और उन्होंने उनके नाम राम और लक्ष्मण रखे हैं. खुशी से हमने अपने यहां सुंदरकांड कराया था और पूरा सजाया था. सभी जगह लाइट लगाई और सारे जगह दीपक जलाएं.
संदीप सैनी