UP: 'बेबी मेरे बड्डे पर तुम क्या दिलवाओगी', गाने पर SSP दफ्तर के पास शराबियों ने कार पर चढ़कर लगाए ठुमके

उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो युवक शराब के नशे में एसएसपी दफ्तर के पास कार की छत पर चढ़कर ठुमके लगा रहे हैं. इस दौरान तेज आवाज में म्यूजिक भी बज रहा है और कुछ युवक उन पर पैसे भी लुटा रहे हैं.

Advertisement
युवकों ने मचाया हुड़दंग युवकों ने मचाया हुड़दंग

aajtak.in

  • मेरठ,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो युवकों ने शराब के नशे में एसएसपी दफ्तर के पास जमकर हुड़दंग मचाया. शराब पीकर दो युवक कार की छत और बोनट पर चढ़ गए और गाने पर जमकर डांस किया.

एसएसपी दफ्तर के बाहर इन युवकों के हंगामे का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. अब उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

आरोपी युवक शराब के नशे में हरियाणवी गाने 'बेबी मेरे बड्डे पर तुम क्या दिलवाओगी' पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि यह मेरठ के सिविल लाइन इलाके का है जहां एसएसपी दफ्तर के पास एक निजी बैंक के बाहर ये शराबी हंगामा मचा रहे थे. 

वीडियो में दो युवक जहां कार पर चढ़कर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं उनके अन्य साथी नीचे मोबाइल लेकर थिरक रहे हैं. बताया जा रहा है कि हुड़दंग मचाने वाले कुल 6 युवक थे. 

इस दौरान नीचे से दो युवक कार पर डांस कर रहे दोनों शराबियों पर पैसे उड़ाते हुए भी दिख रहे हैं. वहीं तेज आवाज में गाना बजने की वजह से आसपास के कुत्ते भी उन पर भौंकते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

यह वारदात 11 जनवरी की रात की है. सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement