US Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप के साथ वोट डालने पत्नी मेलानिया पहुंचीं या कोई और? छिड़ गई ऐसी चर्चा!

मेलानिया ट्रंप अपने पति और रिपब्लिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ फ्लोरिडा में वोट देने के लिए पहुंचीं तो वह पूरे समय ब्लैक चश्मा पहने रहीं. मेलानिया ट्रंप की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि वह चुनावी सभाओं और रैलियों में भी नजर नहीं आईं.

Advertisement
मेलानिया ट्रम्प अपने पति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फ्लोरिडा में वोट देने के पहुंचीं. (Credit: AFP) मेलानिया ट्रम्प अपने पति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फ्लोरिडा में वोट देने के पहुंचीं. (Credit: AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पर दुनिया भर के लोग नजरें गड़ाए बैठे हैं. 5 नवंबर को वोटिंग वाले दिन डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया जब फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित मैंडेल रिक्रिएशन सेंटर में राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने पहुंचीं तो सोशल मीडिया पर एक नई ही चर्चा छिड़ गई.

वोट डालने के बाद समर्थकों का अभिवादन करते हुए ट्रंप के फोटो-वीडियो भी सामने आए हैं. इनमें मेलानिया भी दिख रही हैं लेकिन उनके चेहरे पर कोई हाव-भाव नहीं दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज वायरल होने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि वह मेलानिया नहीं बल्कि उनकी बॉडी डबल थी.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

मेलानिया ट्रंप जब पति के साथ वोट डालने गईं तो देखा गया कि वह काला चश्मा लगाए हुए हैं. मेलानिया वोट डालने के बाद भी अपने पति डोनाल्ड ट्रंप के बगल में ही बिना किसी हाव-भाव के खड़ी रहीं. फॉर्मलवियर के साथ उन्होंने ब्लैक रंग का सनग्लास लगाया था.

ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस छिड़ गई कि वह मेलानिया ट्रंप नहीं बल्कि उनकी बॉडी डबल है. आंख छिपाने के लिए उनके बॉडी डबल को ब्लैक सनग्लास पहनाया गया है जिसे उन्होंने पूरे दिन नहीं उतारा.

सोशल मीडिया पर पोलिंग बूथ पर समर्थकों का अभिवादन करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्रंप के साथ मेलानिया भी हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मेलानिया ने आज पूरे दिन सनग्लास पहना है.' इस वीडियो पर करीब 41 करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं.

फ्रांसिसी ब्रांड की ड्रेस पहनी

Advertisement

मेलानिया ने रेड, व्हाइट या ब्लू कलर की ड्रेस पहनने  की अपेक्षा ब्लैक और व्हाइट पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस पहनी. मेलानिया ने अमेरिकी ब्रांड की ड्रेस की अपेक्षा फ्रांसिसी फेमस ब्रांड डायर की ड्रेस पहनी थी. 

डायर की मदर कंपनी LVMH मोएट हेनेसी-लुई वुइटन है जिसे आमतौर पर LVHM के नाम से जाना जाता है. यह एक लग्जरी गुड्स ग्रुप है जो फैशन के लग्जरी ब्रांड्स बुलगारी, फेंडी, गिवेंची, गुएरलेन, केन्ज़ो, मार्क जैकब्स, टिफ़नी एंड कंपनी, मोएट एंड चंदन की भी मदर कंपनी है.

शॉर्ट स्लीव्स वाली सॉटन ड्रेस को कमर पर बेल्ट से कसा गया था और उसमें कॉलर भी थी जिसके बटन खुले हुए रखे थे. मेलानिया ने ब्लैक रंग की हील्स वाली पाइंटेड सैंडल पहनी थीं.

मेलानिया ने बड़ा ब्लैक स्क्वॉयर फ्रेम वाला सनग्लास लगाया था जिसने उनकी आंखों को पूरी तरह से छुपा दिया था. मेलानिया ने बालों को गोल्डन हाइलाइट किया हुआ था और स्ट्रेट ब्लोआउट हेयर स्टाइल में उन्हें कैरी किया था.

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने व्हाइट शर्ट के साथ बिना टाई वाला नेवी ब्लू सूट पहना था. ट्रंप ने लाल रंग की MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) कैप भी पहनी थी, लेकिन मेलानिया MAGA कैप में नजर नहीं आईं. 

2016 में ट्रंप ने चुनावी अभियान के दौरान इस टोपी को पहनना शुरू किया था और उसकी लोकप्रियता अभी भी उतनी ही है, जितनी 8 साल पहले थी. वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, ट्रंप ने पहली बार 2012 में 'अमेरिका को फिर से महान बनाओ' नारे के बारे में सोचा था और इसे अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए फॉर्म सब्मिट किया था. 16 अगस्त 2016 से इस नारे पर ट्रंप का कॉपीराइट है.

Advertisement

चुनाव कैंपेन से रहीं दूर

मेलानिया को काफी सिलेक्टिव माना जाता है. कहा जाता है कि वो वही काम करती हैं या वहीं जाती हैं जिसमें उनकी मर्जी होती है. 2020 के राष्ट्रपति चुनाव जो बाइडेन (Joe Biden) से अपने पति डोनाल्ड ट्रंप की हार के बाद, मेलानिया पब्लिक अपीरियंस या गेदरिंग से दूरी बना ली थी. 2024 राष्ट्रपति चुनाव के कैंपेन के दौरान वह अपने पति डोनाल्ड ट्रंप की रैलियों, सभाओं और कैंपेन में नजर नहीं आईं.

जुलाई में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की मेजबानी करते समय मेलानिया को देखा गया था. उस दौरान उन्होंने क्रिश्चियन डायर लेबल की लाल स्कर्ट-सूट ड्रेस पहनी थी. लेकिन अपने पति के पिछले इलेक्शन कैंपेन के दौरान पिछले तीन महीनों में नजर नहीं आईं.

सितंबर 2023 में एक इंटरव्यू के दौरान जब डोनाल्ड ट्रंप से उनकी पत्नी मेलानिया कहां हैं, इस बारे में पूछा गया तो ट्रंप ने कहा था, 'वह एक प्राइवेट, ग्रेट और कॉम्फिडेंट पर्सन हैं. वह हमारे देश से बहुत प्यार करती हैं. वह सही समय आने पर वहां मौजूद रहेंगी.'

मेलानिया की बायोग्राफी 'द आर्ट ऑफ हर डील' लिखने वाली मैरी जॉर्डन ने भी एक बार कहा था, 'मेलानिया वही करती हैं जो मेलानिया चाहती हैं. वह इंडिपेंडेंट हैं और सिर्फ इसलिए कोई काम नहीं करतीं क्योंकि दूसरे लोग भी ऐसा करते हैं. वह कोई भी काम करने में बाध्यता महसूस नहीं करतीं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement