कमला हैरिस के समर्थन पर अमेरिकी पॉप-स्टार Taylor Swift को ट्रम्प की चेतावनी, बोले- कीमत चुकानी पड़ सकती है

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट के कमला हैरिस को समर्थन करने पर कहा कि उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है. दरअसल, डिबेट के बाद सोशल मीडिया कमला हैरिस के समर्थन में उतर आया है, और कहा जा रहा है कि डिबेट में उन्होंने जीत हासिल की है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रम्प, टेलर स्विफ्ट (Photo: Reuters) डोनाल्ड ट्रम्प, टेलर स्विफ्ट (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट पर कमला हैरिस का समर्थन करने पर निशाना साधा है. फॉक्स एंड फ्रेंड्स के साथ एक इंटरव्यू में ट्रम्प ने कहा, "मैं कभी टेलर स्विफ्ट का प्रशंसक नहीं था, यह बस समय की बात थी, लेकिन आप बाइडेन को देखिए, आप उनका समर्थन नहीं कर सकते."

टेलर स्विफ्ट के इसी बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रम्प ने कहा, "वह बहुत उदार हैं, वह हमेशा डेमोक्रेट का समर्थन करती हैं, और शायद उन्हें इसके लिए मार्केटप्लेस में कीमत चुकानी पड़ सकती है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: बहस में डोनाल्ड ट्रंप पर भारी पड़ीं भारतीय मूल की कमला हैरिस! खूब हो रही तारीफ

डिबेट के बाद कमला के समर्थन में सोशल मीडिया

दरअसल, डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस के बीच आज पहली प्रेजिडेंशियल डिबेट हुई, जिसमें कमला ट्रम्प को पछाड़ती नजर आईं. इसके बाद से ही सोशल मीडिया उनके समर्थन में है. डिबेट में कमला ने तो बाजी मारी है लेकिन उनके द्वारा प्रस्तावित नीतियों से कॉर्पोरेट जगत में नाराजगी है.

कमला हैरिस के समर्थन में टेलर स्विफ्ट

डिबेट के बाद ही पॉप स्टार बिलियनेयर टेलर स्विफ्ट ने कमला के समर्थन में अपनी बात रखी. एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, "मैं कमला हैरिस के लिए वोट कर रही हूं. वह उन अधिकारों और कारणों के लिए लड़ती हैं, जिन्हें मैं योद्धा मानती हूं." 

Advertisement

टेलर ने अपने पोस्ट में कमला की खूब तारीफें भी कीं और कहा, "मुझे लगता है कि वह एक स्थिर, कुशल नेता हैं और मुझे विश्वास है कि अगर हम शांतिपूर्ण नेतृत्व से प्रेरित होंगे तो हम इस देश में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं."

यह भी पढ़ें: अबॉर्शन लॉ पर डिबेट में ट्रंप-कमला हैरिस में दिखा जबरदस्त तनाव, जानें- अमेरिका में कैसे बना ये बड़ा मुद्दा

स्विफ्ट ने अपने पोस्ट में कहा, "मैंने अपनी रिसर्च की है, और मैंने अपना फैसला कर लिया है. आपकी रिसर्च आपकी है, और फैसला आपका है. पहले वोट देने वाले मतदाताओं से: याद रखें कि वोट देने के लिए आपको रजिस्टर्ड होना है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement