अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: बहस में डोनाल्ड ट्रंप पर भारी पड़ीं भारतीय मूल की कमला हैरिस! खूब हो रही तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले बुधवार को कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेसिडेंशयल डिबेट में हिस्सा लिया. इस डिबेट में दोनों ही उम्मीदवार एक-दूसरे पर हावी दिखे. इस डिबेट को लेकर अमेरिकी अखबार कह रहे हैं कि कमला हैरिस का पलड़ा भारी है.

Advertisement
डिबेट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस (Photo- Reuters) डिबेट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से कुछ हफ्ते पहले रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवारों डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच बुधवार को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट देखने को मिली. डिबेट की चर्चा अमेरिका समेत पूरी दुनिया में है और लोग यह तय करने में जुटे हैं कि डिबेट के दौरान किसका पलड़ा भारी रहा और इसकी विजेता कौन रहा.

Advertisement

अमेरिकी मीडिया कर रही विश्लेषण

अमेरिका के अधिकतर अखबारों, न्यूज वेबसाइट्स अपने विश्लेषण में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को डिबेट का विजेता बता रहे हैं.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि कमला हैरिस ने पूरी बहस पर अपना कंट्रोल बनाए रखा और ऐसी स्थिति बना दी कि पूरे डिबेट के दौरान ट्रंप डिफेंसिव मोड में रहे. अखबार ने लिखा कि डिबेट के दौरान हैरिस जहां तेज और प्रभावी ढंग से अपनी बातें रख रही थीं, वहीं, ट्रंप गुस्से में दिखे और हमेशा डिफेंसिव होते दिखाई दिए.

अखबार ने लिखा, 'हैरिस स्पष्ट एवं सटीक मैसेज देने में सफल रहीं. ट्रंप क्रोधित और रक्षात्मक दिखे. हैरिस ने ट्रंप को अरबपतियों और बड़ी कंपनियों के दोस्त के रूप में दिखाने की कोशिश की जो मिडिल क्लास को लूट लेंगे तो वहीं ट्रंप ने हैरिस को एक नीतिगत रूप से कमजोर इंसान के रूप में पेश किया जो देश चलाने के लिए कुछ ज्यादा ही उदार किस्म की हैं.'

Advertisement

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने भी डिबेट में कमला हैरिस को विजेता बताया. अखबार ने अपनी खबर को शीर्षक दिया, 'हैरिस ने जोरदार प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप को घेरा.'

अखबार ने लिखा कि हैरिस ने कई बार ट्रंप को उकसाने की कोशिश की और वो इसमें सफल भी रहीं जैसे कि ट्रंप पर आपराधिक मामले. ट्रंप ने डिबेट के दौरान कई झूठ बोले जिस पर एबीसी न्यूज के डिबेट मॉडरेटर ने भी आवाज उठाई.

यूएसए टुडे ने भी हैरिस के प्रदर्शन को दमदार बताया और कहा कि उन्होंने ट्रंप को झकझोर कर रख दिया. 

अखबार ने अपने विश्लेषण में लिखा, 'डोनाल्ड ट्रंप ने पिछली डिबेट में जो बाइडेन को 2024 के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर कर दिया, लेकिन मंगलवार रात (भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह) को अपने नए डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के खिलाफ डिबेट में रिपब्लिकन पार्टी को बार-बार झटके लगे.'

अमेरिकी न्यूज आउटलेट एमएसएनबीसी ने साफतौर पर कमला हैरिस को डिबेट का विजेता बताया. नेटवर्क ने हैरिस की तारीफ की कि उन्होंने संयमित और राष्ट्रपति जैसा व्यवहार बनाए रखा, जो ट्रंप की हताशा से बिल्कुल अलग था.
 
सोशल मीडिया पर लोग क्या बोले?

अमेरिका के फेमस पत्रकार पायर्स मोर्गन ने भी कमला हैरिस को डिबेट का विजेता बताया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'वाह! कमला हैरिस ने वह बहस आसानी से जीत ली. ट्रंप डिबेट के दौरान नीरस लगे. हैरिस शुरू में घबराई हुई थीं, लेकिन धीरे-धीरे उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया. कमला की बड़ी जीत. इसकी उम्मीद नहीं थी. यह चुनाव में बड़ा बदलाव ला सकता है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement