एक साथ 16 कंपनियों में नौकरी करती रही महिला, दफ्तर न जाकर भी लेती थी सैलरी, कैसे बनाया बेवकूफ?

महिला जॉब इंटरव्यू के दौरान तस्वीरें क्लिक कर रही थी. फिर उसने इन्हें अलग अलग कंपनियों के चैट ग्रुप्स पर शेयर कर दिया. उसने सभी ग्रुप्स पर लिखा कि वो क्लाइंट्स के साथ मीटिंग कर रही थी.

Advertisement
एक साथ कई नौकरियां कर रही थी महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) एक साथ कई नौकरियां कर रही थी महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

एक महिला की धोखाधड़ी की कहानी इस वक्त काफी चर्चा में है. वो एक साथ 16 अलग अलग कंपनियों में नौकरी कर रही थी. मगर हैरानी की बात ये है कि वो कभी दफ्तर नहीं गई. वो खूब पैसा कमा रही थी. ऐसा तीन साल से हो रहा था. वो इतनी मालामाल हुई कि एक बंगला भी खरीद लिया. लेकिन अब पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. आरोपी महिला का नाम गुआन यूई है. उसे एक जॉब इंटरव्यू के दौरान पकड़ा गया. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, गुआन जॉब इंटरव्यू के दौरान तस्वीरें क्लिक कर रही थी. उसने इन्हें अलग अलग कंपनियों के चैट ग्रुप्स पर शेयर कर दिया. उसने सभी ग्रुप्स पर लिखा कि वो क्लाइंट्स के साथ मीटिंग कर रही थी. मगर इस बार उसकी ये चोरी पकड़ी गई. 16 नौकरियां एक साथ करने के लिए उसने हर एक डिटेल अपने पास लिखी हुई थी, जैसे कंपनी का नाम, नौकरी शुरू होने की तारीख, पद का नाम, सभी जगह मिली पोजीशन और सैलरी के अलग अलग बैंक अकाउंट. वो एक साथ कई कंपनियों को बेवकूफ बना रही थी.

कैसे हुआ भंडाफोड़?

ये मामला चीन का है. गुआन के साथ इस अपराध में उसका पति चेन कियांग भी शामिल है. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब जनवरी 2023 में एक कंपनी के मालिक लियु जियान ने दस्तावेजों में गड़बड़ी का पता लगाया. अक्टूबर 2022 में इस कंपनी ने टीम लीडर समेत सात अन्य लोगों को हायर किया था. इनमें टीम लीडर की सैलरी 20 हजार युआन थी. बाकी की इससे आधी. इनके सीवी में काम का अनुभव काफी अच्छा बताया गया था. लेकिन ये लोग उम्मीद मुताबिक काम नहीं कर सके. सभी के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिए गए.  

Advertisement

इसके बाद लियु को सभी के दस्तावेजों में गड़बड़ी दिखाई दी. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. जब जांच की गई तो पता चला कि गुआन के कई बैंक अकाउंट हैं. इनमें सैलरी के तौर पर खूब पैसा आ रहा है. इनका एक बड़ा गैंग है, जो कंपनियों को बेवकूफ बनाकर नौकरी लेता है. ये लोग फर्जी दस्तावेजें और लुभावने सीवी के बल पर नौकरी हासिल करते हैं. क्लाइंट से मीटिंग का बहाना बनाते हैं और सैलरी लेते रहते हैं. आखिर में कंपनियां परेशान होकर इन्हें खुद ही निकाल देती हैं.

गुआन के ग्रुप के 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि चीन में ये ऐसा पहला मामला नहीं है. इससे पहले एक और मामला सामने आया था. एक आरोपी की गर्लफ्रेंड ही एचआर डिपार्टमेंट में काम करती थी. उसने कंपनी में स्कैम करने में उसकी मदद की.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement