'भयानक बच्चे...', रेस्टोरेंट ने बिल पर लिखी ऐसी भद्दी बात, बौखला गई महिला

न्यूज़ीलैंड की किम्बर्ली सेज़ ,क्राइस्टचर्च के वेल्स स्ट्रीट में कॉफी सुप्रीम पहुंची थी. यहां उन्होंने अपनी दो साल की बेटी समेत परिवार के साथ वक्त बिताया लेकिन जब उन्हें बिल दिया गया तो उनका दिमाग ही खराब हो गया. रेस्टोरेंट ने बिल पर घटिया बात लिखी थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो-Pexels) सांकेतिक तस्वीर (फोटो-Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

आमतौर पर जब हम किसी रेस्टोरेंट या कैफे में जाते हैं तो खूब मान सम्मान होता है. रेस्टोरेंट के कर्मचारी कस्टमर्स का खास ध्यान रखते हैं. लेकिन हाल में एक महिला तब हैरान रह गई जब उसके रेस्टोरेंट बिल पर उसे कुछ बुरा कमेंट लिखा मिला. 

न्यूज़ीलैंड की किम्बर्ली सेज़ ,क्राइस्टचर्च के वेल्स स्ट्रीट में कॉफी सुप्रीम पहुंची थी. यहां उन्होंने अपनी दो साल की बेटी समेत परिवार के साथ वक्त बिताया लेकिन जब उन्हें बिल दिया गया तो उनका दिमाग ही खराब हो गया. ये बिल $64.50 (£51.40) का था लेकिन इस बिल पर लिखा था-'भयानक बच्चे वाला परिवार'.

Advertisement

डेली मेल ऑस्ट्रेलिया के अनुसार,  महिला इस बात से पूरी तरह चिढ़ गई और उसने फेसबुक पर किस्सा बताते हुए गुस्सा जाहिर किया. उसने कथित तौर पर पोस्ट में बिल की तस्वीर अपलोड की. इसके साथ ही उन्होंने आउटलेट से अपने कर्मचारियों को थोड़ा बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए कहा.
 
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में तंज करते हुए कहा, 'हमारे बिल पर 'भयानक बच्चे वाला परिवार' लिखना और जानबूझकर हमसे अधिक चार्ज लेना... अच्छा है. हम लगभग हर वीकेंड आते हैं और मेरी बेटी शांत और मिलनसार है और हमने कभी कोई गड़बड़ी नहीं की है. वह कभी शैतानी नहीं करती और न ही रोती है. उसकी वजह से कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. बल्कि लोग तो उसे हमेशा प्यारी बच्ची कहते हैं. तो दिक्कत क्या है? सेज़ ने कहा- रेस्टोरेंट की इस हरकत की वजह से हम खाना आने से पहले ही वहां से निकल गए.

Advertisement
फोटो- Facebook

उसने आगे लिखा- हमने आपके एक कर्मचारी को बिल दिखाकर सवाल किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. आपने आज कुछ रेगुलर कस्टमर्स को खो दिए हैं.  उन्होंने कहा, लोग यहां जाने से पहले सोचें कि उन्हें ऐसा स्वागत भी मिल सकता है.

 इधर, कॉफ़ी सुप्रीम फ़ूड एंड बेवरेज मैनेजर टिम नॉरिस ने सेज़ को माफी जारी करते हुए कहा कि यह 'पूरी तरह से बिलो द स्टैंडर्ड' था. नॉरिस ने न्यूज़ीलैंड हेराल्ड से कहा,  इस बर्ताव को होस्टिंग के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है.   इसलिए हम सेज के परिवार से ईमानदारी से माफी मांगते हैं." 

 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement