तकनीक के इस जमाने में जहां लोगों को तमाम तरह की सहूलियत मिल जाती हैं, वहीं जरा सी लापरवाही के कारण उन्हें गहरा सदमा भी पहुंच सकता है. जैसा कि इस महिला के साथ हो गया. वो घर बैठे जूम कॉल के जरिए एक अंतिम संस्कार को अटेंड कर रही थी. तभी उसने गलती से लाइव स्ट्रीम के दौरान ही अपना कैमरा भी ऑन कर दिया.
इसके बाद वो नहाने चली गई. जिसके चलते उसे लोगों ने वीडियो के जरिए बिना कपड़ों के देख लिया. जूम वीडियो कॉल की व्यवस्था उन लोगों के लिए की गई थी, जो उत्तरी लंदन में मौजूद इस फ्यूनरल में आ नहीं सके, ताकि ये लोग घर बैठे अटेंड कर सकें.
मेट्रो यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, ये तीन बच्चों के एक पिता का अंतिम संस्कार था, जिसकी कैंसर से मौत हो गई थी. वहीं 48 साल की बिजनेसवुमन को पता नहीं चला कि इस दौरान उसका कैमरा ऑन है. फिर वो नहाने चली गई. कैमरे का फोकस उसी तरफ था, जहां वो नहाते हुए लोगों को दिख गई.
चर्च में शामिल लोगों ने फुटेज को नहीं देखा. उनका पूरा ध्यान अंतिम संस्कार की क्रियाओं पर था. मगर इसका वीडियो बाद में वायरल हो गया. इसे किसी ने व्हाट्सएप पर शेयर कर दिया.
एक शख्स ने कहा, 'लोग जूम कॉल के बीच भी लाइव स्क्रीन पर आ सकते हैं. एक महिला ने लॉग ऑन किया और उसे पता ही नहीं चला कि उसका कैमरा ऑन था और वो नहा रही थी. फ्यूनरल में सब लाइव था.'
इनका कहना है कि महिला को नहीं पता था कि क्या हुआ है. ये महिला पहली ऐसी इंसान नहीं है, जिसके साथ ऐसा हुआ है. बल्कि इससे पहले साल 2021 में कनाडाई सांसद विलियम अमोस भी अपने सहयोगियों के सामने बिल्कुल नग्न अवस्था में स्क्रीन पर दिखाई दिए थे.
उनका डेस्क के पीछे खड़े होने का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो गया था. उनके एक हाथ में मोबाइल फोन था. ठीक इसी साल एस्टेट एजेंट डेमियन म्लोटकोव्स्की अपने सहकर्मियों के साथ साप्ताहिक वर्चुअल कॉल पर थीं, जब उनके पति जेम्स बोवर्स नहाने के बाद नग्न अवस्था में ही कैमरे के सामने आ गए.
जब जेम्स ने देखा कि कैमरा ऑन है, तो वो घबराकर जमीन पर गिरने वाले थे. तभी वहां पड़ी एक कुर्सी की मदद से वो बचे. हालांकि इन लोगों को ये वीडियो फनी भी लगा. इसलिए इन्होंने इसे शेयर कर दिया था.
aajtak.in