एक महिला का कहना है कि उसे अपनी शादी से दो महीने पहले झटका लगा. उसे पता चला कि उसके पिता ने शादी के लिए जमा किया पैसा चोरी कर लिया है. अब वो अपने पिता से रिश्ता तोड़ने का विचार कर रही है. उसने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर अपनी पहचान छिपाते हुए ये कहानी शेयर की है.
उसने बताया कि शादी के लिए उसके दादा ने कुछ पैसा जमा किया था. जिसे बाद में उसके पिता ने चोरी कर लिया. जिसके बाद उसने और उसके पति ने मुश्किल से पैसे का इंतजाम किया. तब जाकर इनकी शादी हो पाई.
मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने बताया कि पहले तो वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ भागकर शादी करने वाली थी.
लेकिन फिर दोनों ने अपने अपने परिवार को शादी के लिए मनाया और पारंपरिक तरीके से शादी करने का फैसला लिया. मगर इससे दो महीने पहले ही पैसे चोरी हो गए.
उसने कहा, 'हमने शादी से 8 महीने पहले अपने माता पिता से बजट को लेकर बात की थी. और दोनों तरफ से कहा गया कि हमें पैसा दिया जाएगा. मेरी सास ने पैसा दे दिया था.
इस पैसे से हमने डाउन पेमेंट की और मैरिज हॉल बुक किया. अपने परिवार की तरफ से मिलने वाले पैसे से हम खाने से जुड़ा खर्च करने वाले थे.'
हालांकि आखिरी मिनट पर पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया. महिला ने कहा कि उसके दादा ने उसकी शादी के लिए पैसा जमा किया था. लेकिन पिता ने पैसा चुरा लिया.
उसने ये बात घर पर नहीं बताई, ताकि परिवार में तनाव न हो. उसकी कहानी को पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स ने हैरानी जताई है. कुछ लोगों ने सलाह दी कि उसे अपने पिता के बारे में सबको बता देना चाहिए.
एक यूजर ने कहा, 'तुम्हें अपने दादा को जरूर बताना चाहिए. तुम्हारे पिता ने उनके पैसे भी चोरी किए हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तुम्हारे पिता ने तुमसे और तुम्हारे दादा से चोरी की है.'
aajtak.in