सोशल मीडिया पर एक महिला ने पोस्ट कर परिवार के गहरे राज खोले हैं. उसने साथ ही लोगों से मदद भी मांगी. महिला ने बताया कि उसका पति उसे और दो बच्चों को अचानक छोड़कर कहीं चला गया. उसने लोगों से कहा कि मेरे पति को कोई ढूंढ दो. मामला अमेरिका के मैसाचुसेट्स का है. महिला ने कहा कि वो फेसबुक की मदद से उसे ढूंढना चाहती है. पति एक सिलेब्रिटी शेफ है. उसका नाम चार्ल्स विदर्स है. उसने कहा कि वो अभी टेक्सास चला गया है, ताकि डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करके अन्य महिलाओं को डेट कर सके.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मामला तब लोगों के सामने आया, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक यूजर ने एशले मकगुरी नामक महिला का फेसबुक पोस्ट शेयर किया. जहां उसने लोगों से मदद मांगी कि एक साल से गायब उसके पति को ढूंढने में मदद करें. उसने फेसबुक पेज पर लिखा, 'ये मेरा पति चार्ल्स विदरर्स है. उसे लोगों के ध्यान में रहना पसंद है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि उसे ये कितना पसंद आएगा. पिछले साल, जब मैं दूसरी बार गर्भवती थी, तब उसने फैसला किया कि एक पति और पिता बनकर रहना उसका लाइफस्टाइल नहीं है. वो अचानक कहीं चला गया. उसने अपना कोई निशान नहीं छोड़ा.'
वो आगे लिखती है, 'एक बच्चे को उसने एक साल से ज्यादा वक्त से नहीं देखा. दूसरे का उसने कभी चेहरा नहीं देखा. वो दूसरे राज्य में चला गया और अपना फोन नंबर बदल लिया. किसी ऐसे इंसान को तलाक देना भी मुश्किल है, जो आपकी पहुंच से ही बाहर हो. इसलिए मैं उसे ढूंढ रही हूं ताकि कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करा सकूं. ताकि ये चैप्टर पूरी तरह बंद हो जाए. और मैं अपने जीवन में मूव ऑन कर सकूं. वो ब्रिटिश है. पेशे से शेफ है और शायद हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में काम करता है. उसने किसी को नहीं बताया कि वो मैसाचुसेट्स में अपनी पत्नी और बच्चों को पीछे छोड़कर आया है. अगर आप उसे जानते हैं, उसके साथ काम कर रहे हैं या उसे डेट कर रहे हैं, या उसके दोस्त हैं, तो कृपया उसका मुझसे संपर्क कराएं और मुझे बताएं कि मैं उसे कहां ढूंढूं.'
पोस्ट डाले जाने के 24 घंटे के भीतर कई महिलाओं ने दावा किया कि उन्होंने उसे डेटिंग एप पर देखा है. कई अन्य ने उसके टेक्सास वाले घर का एड्रेस दिया. मकगुरी ने बाद में अपडेट देते हुए एक और पोस्ट लिखा. इसमें उसने बताया कि उसे काफी जानकारी मिल चुकी है. साथ ही लोगों से अनुरोध किया कि नफरत न फैलाएं. और पति के घर जाने से भी बचें.
aajtak.in