'अरे कोई तो मेरे पति को ढूंढो...' बीवी-बच्चों को छोड़कर भागा शख्स, महिला ने फेसबुक पर मांगी मदद

मामला तब लोगों के सामने आया, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक यूजर ने एशले मकगुरी नामक महिला का फेसबुक पोस्ट शेयर किया. जहां उसने लोगों से मदद मांगी कि एक साल से गायब उसके पति को ढूंढने में मदद करें.

Advertisement
महिला ने पोस्ट कर मांगी मदद (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) महिला ने पोस्ट कर मांगी मदद (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

सोशल मीडिया पर एक महिला ने पोस्ट कर परिवार के गहरे राज खोले हैं. उसने साथ ही लोगों से मदद भी मांगी. महिला ने बताया कि उसका पति उसे और दो बच्चों को अचानक छोड़कर कहीं चला गया. उसने लोगों से कहा कि मेरे पति को कोई ढूंढ दो. मामला अमेरिका के मैसाचुसेट्स का है. महिला ने कहा कि वो फेसबुक की मदद से उसे ढूंढना चाहती है. पति एक सिलेब्रिटी शेफ है. उसका नाम चार्ल्स विदर्स है. उसने कहा कि वो अभी टेक्सास चला गया है, ताकि डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करके अन्य महिलाओं को डेट कर सके. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मामला तब लोगों के सामने आया, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक यूजर ने एशले मकगुरी नामक महिला का फेसबुक पोस्ट शेयर किया. जहां उसने लोगों से मदद मांगी कि एक साल से गायब उसके पति को ढूंढने में मदद करें. उसने फेसबुक पेज पर लिखा, 'ये मेरा पति चार्ल्स विदरर्स है. उसे लोगों के ध्यान में रहना पसंद है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि उसे ये कितना पसंद आएगा. पिछले साल, जब मैं दूसरी बार गर्भवती थी, तब उसने फैसला किया कि एक पति और पिता बनकर रहना उसका लाइफस्टाइल नहीं है. वो अचानक कहीं चला गया. उसने अपना कोई निशान नहीं छोड़ा.'

वो आगे लिखती है, 'एक बच्चे को उसने एक साल से ज्यादा वक्त से नहीं देखा. दूसरे का उसने कभी चेहरा नहीं देखा. वो दूसरे राज्य में चला गया और अपना फोन नंबर बदल लिया. किसी ऐसे इंसान को तलाक देना भी मुश्किल है, जो आपकी पहुंच से ही बाहर हो. इसलिए मैं उसे ढूंढ रही हूं ताकि कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करा सकूं. ताकि ये चैप्टर पूरी तरह बंद हो जाए. और मैं अपने जीवन में मूव ऑन कर सकूं. वो ब्रिटिश है. पेशे से शेफ है और शायद हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में काम करता है. उसने किसी को नहीं बताया कि वो मैसाचुसेट्स में अपनी पत्नी और बच्चों को पीछे छोड़कर आया है. अगर आप उसे जानते हैं, उसके साथ काम कर रहे हैं या उसे डेट कर रहे हैं, या उसके दोस्त हैं, तो कृपया उसका मुझसे संपर्क कराएं और मुझे बताएं कि मैं उसे कहां ढूंढूं.' 

Advertisement

पोस्ट डाले जाने के 24 घंटे के भीतर कई महिलाओं ने दावा किया कि उन्होंने उसे डेटिंग एप पर देखा है. कई अन्य ने उसके टेक्सास वाले घर का एड्रेस दिया. मकगुरी ने बाद में अपडेट देते हुए एक और पोस्ट लिखा. इसमें उसने बताया कि उसे काफी जानकारी मिल चुकी है. साथ ही लोगों से अनुरोध किया कि नफरत न फैलाएं. और पति के घर जाने से भी बचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement