सेक्स की वजह से बची जान! 52 साल की महिला ने सुनाई आपबीती

52 साल की महिला टीना ग्रे का कहना है कि एक्टिव सेक्स लाइफ की वजह से वक्त रहते उन्हें अपने शरीर में कैंसर का पता चल सका.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

एक उम्रदराज महिला का दावा है कि एक्टिव सेक्स लाइफ की वजह से उनकी जान बच गई. महिला का कहना है कि पति ने स्तन में गांठ की पहचान कर ली जो असल में कैंसर निकला. समय रहते पता चलने की वजह से कैंसर फैलने से पहले ही महिला ने इलाज शुरू करा लिया.

52 साल की टीना ग्रे को 2 साल पहले मेनोपॉज हुआ था, हालांकि उन्होंने फैसला किया कि वह सेक्स बंद नहीं करेंगी. टीना ग्रे के पति डेज की उम्र 51 साल है और दोनों ने अपनी सेक्स लाइफ एक्टिव रखी. टीना कहती हैं कि मेनोपॉज ने दोनों को पहले से कहीं अधिक करीब ला दिया.

Advertisement

इंग्लैंड के हैंपशायर में रहने वाली टीना ग्रे ने बताया कि एक दिन उन्हें अपने ब्रेस्ट में कुछ असामान्य महसूस हुआ, उन्होंने पति डेज से पूछा कि बताओ क्या ये पहले जैसा ही है या फिर अलग है. 

डेज ने तुरंत गांठ का पता लगाया. टीना ग्रे ने कहा कि मैंने पति के फैसले पर भरोसा किया और सीधे एक डॉक्टर के पास गई. आखिरकार मेरे पति से ज्यादा मेरे शरीर से कौन परिचित होगा.

डेज़ ने कहा कि हम लंबे समय से साथ हैं, इसलिए मैं टीना के शरीर से अच्छी तरह वाकिफ हूं. जांच के दौरान टीना को दोनों स्तन में कैंसर का पता चला. डॉक्टर ने बताया कि उनके बाएं स्तन में गांठ है और साथ ही उसके दाहिने स्तन में एक छोटी गांठ है. फिलहाल टीना का इलाज चल रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement