'खुद के हाथों से निकाल ली थी अपनी आंखें', क्या थी इसकी वजह? महिला ने सुनाई आपबीती

एक लड़की ने ड्रग्स की इतनी डोज ले ली थी कि अपने हाथों से खुद की आंखें नोंच डाली. वह जीवन भर के लिए दुनिया नहीं देख सकती. लड़की ने बताया कि आखिर किन वजहों से उसे ऐसा करना पड़ा.

Advertisement
महिला ने खुद से निकाल ली अपनी आंखें (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर) महिला ने खुद से निकाल ली अपनी आंखें (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

अमेरिका के साउथ कैरोलिना की की 27 साल की कायली मुथार्ट ने अपने नंगे हाथों से अपनी आंखें निकाल ली थी.  यह घटना तब की है जब वो 20 साल की थी. महिला ने सोशल मीडिया पर हाल में ही अपनी आपबीती शेयर की है, क्योंकि उस घटना के बाद वह पूरी तरह से बदल गई.

कायली ने बताया कि फरवरी 2018 में जब वह अपनी आंखों को कुचलने लगी थी, तब वह सिर्फ 20 साल की थीं. उस वक्त उसे ड्रग्स लेने की बुरी लत लग चुकी थी. ड्रग्स लेकर अपनी आंखें निकालने के बाद  पुनर्वास केंद्र में जाने से कुछ ही दिन पहले, वह गलत लोगों के साथ जुड़कर नशीली दवाओं के सेवन की गिरफ्त में आ गई थी.

Advertisement

कैसे अपने ही हाथों से निकाल ली खुद की आंखें
कायली ने अपनी आंख निकालने की घटना को याद करते हुए  बताया कि कैसे उसने खुद से अपनी आंखें निकाल ली थी. उसने कहा कि मैंने ड्रग्स का ओवरडोज ले लिया था. इसके बाद मैंने अपना अंगूठा, तर्जनी और मध्यमा उंगली दोनों आंखों में डाली. मैंने दोनों आंखों को पकड़ा, घुमाया और तब तक खींचा जब तक कि दोनों आंखें सॉकेट से बाहर नहीं निकल गई.

बाद में चिल्लाती रही, मैं प्रकाश देखना चाहती हूं...
अस्पताल ले जाए जाने पर, सात लोगों की एक टीम ने उसे पकड़ कर रखा, जबकि चिकित्सकों ने उसकी ऑप्टिक नसों को सुरक्षित रखने और संक्रमण को रोकने के लिए उसकी आंखों के शेष हिस्से को निकाल दिया था. इसके बाद वह एक पादरी से मिली और उसके सामने चिल्लती रही कि मैं प्रकाश देखना चाहती हूं.

Advertisement

अब पूरी तरह से बदल चुकी है जिंदगी
अपने भयानक कृत्य के बाद से उसने अविश्वसनीय सकारात्मकता दिखाई, उसने इस परेशान करने वाली घटना को मेथ छोड़ने और नशामुक्त होने के लिए मजबूर करने का श्रेय दिया है. उनके सकारात्मक दृष्टिकोण ने उन्हें ब्रेल और तकनीक में महारत हासिल करने में मदद की और यहां तक ​​कि फ्लोरिडा के एक रेस्तरां में बर्तन धोने की नौकरी भी मिल गई.

अब इस वजह से चली गई नौकरी
कायली ड्रग्स छोड़कर अच्छी जिंदगी जी रही थी. लेकिन अब एक बार फिर से उसके साथ कुछ ऐसा हुआ है कि उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी पूरी कहानी शेयर करनी पड़ी.  दरअसल, कायली की नौकरी भी चली गई है.  उनका कहना है कि नौकरी से निकाले जाने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है. क्योंकि उन्होंने वही किया जो उन्हें अच्छा लगा. 

कायली ने बताया कि दिसंबर में एक बिल्ली को खाना खिलाने के कारण उन्हें  नौकरी से निकाल दिया गया. पिछले कुछ वर्ष उसके लिए बहुत कठिन रहे हैं. उसने अपने फेसबुक फॉलोअर्स के साथ साझा किया कि कैसे वह रोज विला रेस्तरां के बाहर एक बिल्ली और उसके आठ बच्चों को खाना खिलाती थी. लेकिन कायली के अनुसार, प्रॉपर्टी मैनेजर ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया. फिर उसे बिल्ली को भोजन उपलब्ध कराने के लिए नौकरी से निकाल दिया गया.

Advertisement

नौकरी जाने का नहीं है अफसोस
मिरर के साथ बातचीत में, मूल रूप से साउथ कैरोलिना की 27 वर्षीय कायली ने बताया कि अभी तक दूसरी नौकरी न मिलने के बावजूद उन्हें कोई अफसोस नहीं है. अपनी पिछली नौकरी छूटने के बाद मैं सकारात्मक महसूस कर रही हूं.नौकरी से निकाले जाने पर कभी अच्छा नहीं लगता, लेकिन मैं यह जानकर चली जा सकती हूं कि मैंने वही किया जो मेरे दिल में सही था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement