एक रुपये भी खर्च नहीं किया... कैसे महीने भर फ्री में 'बढ़िया' खाना खाती रही महिला!

महिला का दावा किया कि लोग फ्रेश खाने का सामान भी कचरे में फेंक देते हैं, जिसे उठाकर उसने एक महीने तक अपने भोजन का जुगाड़ किया. 

Advertisement
Jill Bennett ने खुद बताई अपनी कहानी Jill Bennett ने खुद बताई अपनी कहानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • एक महीने तक महिला ने ऐसे ही भरा अपना पेट
  • खाने की बर्बादी पर दी नसीहत

एक 62 वर्षीय महिला ने खुलासा किया कि कैसे महीने भर तक उसने मुफ़्त में अपना पेट भरा. महिला का कहना है कि वो सुपरमार्केट के बाहर रखे गए कचरे के डिब्बे से सामान उठाकर खाती थी. उसका दावा किया कि लोग फ्रेश खाने का सामान भी कचरे में फेंक देते हैं, जिसे उठाकर उसने एक महीने तक अपने भोजन का जुगाड़ किया. 

Advertisement

महिला का नाम Jill Bennett है और वो इंग्लैंड के Northampton की रहने वाली है. Bennett का कहना है कि उसने एक महीने तक सुपरमार्केट के बाहर से 'वेस्ट' सामान उठाकर मुफ्त में अपना पेट भरा. Bennett ने बताया कि उन्होंने एक भी पैसे खर्च किए बिना हजारों रुपये का फूड आइटम खाया.

'डेली मेल' के मुताबिक, Jill Bennett ने काफी सामान लोकल कम्यूनिटी में जरूरतमंदों को भी दान किया है. वह लगभग एक महीने तक रोजाना सुपरमार्केट के बाहर खड़े रहकर 'फ्रेश' खाने के सामान के फेंके जाने का इंतजार करती थीं. Bennett ने यह काम तब शुरू किया जब उन्होंने एक सुपरमार्केट कर्मचारी को कचरे के डिब्बे से ताजे फल, सब्जी, मीट और फ्रेश भोजन को उठाते देखा. 

जिसके बाद Bennett ने भी कचरे के डिब्बे में फूड आइटम की तलाश की. वो यह देखकर हैरान रह गई कि उन्हें डिब्बे से 200 पाउंड (20 हजार रुपये) से अधिक खाने का सामान मिला. इस घटना के बाद वह रोजाना सुपरमार्केट के बाहर खाना फेंकने के वक्त मौजूद रहती और वहां से चीजें बटोर कर घर ले आती. पिछले एक महीने से Bennett बिना कोई खर्च के लगभग इसी तरह से अपना पेट भर रह रही हैं.

Advertisement

वो बताती हैं कि हर दिन मैं फ्रेश फल, सब्जी, अंडे खा रही हूं. खाने की बर्बादी करना आपराध है. दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जिन्हें खाना नहीं मिलता हैं. सुपरमार्केट को ऐसे फूड आइटम को नहीं बर्बाद करना चाहिए. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement