'तारीख पर तारीख...,' चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में स्टेडियम तैयार नहीं, लोगों ने लिए मजे

19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए पाकिस्तान तैयारियों में जुटा है. लेकिन इस ऐतिहासिक पल से पहले देश के भीतर तैयारियों को लेकर शक और सवाल खड़े हो रहे हैं. 

Advertisement
पाकिस्तान में अभी तैयार नहीं हो पाए स्टेडियम National Stadium in Karachi (AFP Photo) पाकिस्तान में अभी तैयार नहीं हो पाए स्टेडियम National Stadium in Karachi (AFP Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए पाकिस्तान तैयारियों में जुटा है. लेकिन इस ऐतिहासिक पल से पहले देश के भीतर तैयारियों को लेकर शक और सवाल खड़े हो रहे हैं. 

तैयारियां अधूरी, समय कम
रिपोर्ट के मुताबिक,  कराची के नेशनल स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम, जो टूर्नामेंट के मुख्य वेन्यू होंगे, अभी भी निर्माण और रेनोवेशन के दौर से गुजर रहे हैं. इन दोनों स्टेडियमों को पहले 31 दिसंबर तक तैयार होना था, लेकिन कई कारणों से डेडलाइन को बढ़ाकर 5 फरवरी कर दिया गया.

Advertisement

स्टेडियम मैनेजमेंट का दावा है कि  5 फरवरी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को ये स्टेडियम सौंप दिए जाएंगे, लेकिन इसके बाद सिर्फ दो हफ्ते का वक्त ही बचता है, जो नई सुविधाओं की टेस्टिंग और मैच तैयारियों के लिए काफी कम माना जा रहा है.

लोगों को अब होने लगी फिक्र

इसी वजह से  स्टेडियम की तैयारियों को लेकर पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर चिंता जताते नजर आ रहे हैं. क्या स्टेडियम समय पर तैयार होंगे? यह सवाल हर क्रिकेट फैंस की जुबान पर है.


जैसे ही खबर फैली कि दोनों स्टेडियम को आखिरी शक्ल दिया जा रहा है, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों ही मुल्कों के क्रिकेट फैंस थे.

आइये देखतें हैं लोग सोशल मीडिया पर लोग क्या कह रहे हैं.

Advertisement

किसी ने मीम्स के जरिए पीसीबी का ऐसे मजा लिया.

डेडलाइन में इस बदलाव पर लोगों ने कुछ ऐसे भी कमेंट किये.

किसी ने कुछ ऐसे भी मजे लिए.


वहीं एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा की पाकिस्तान में क्रिकेट के लिए यह बड़ा पल है, लेकिन क्या PCB समय पर काम पूरा कर पाएगा?.

पाकिस्तानी पत्रकार भी कर रहे हैं वीडियो शेयर

तारीख पर तारीख, आखिर कब तैयार होगा स्टेडियम

वहीं, दूसरे ने कहा की स्टेडियम्स में नई सुविधाएं तो जोड़ी जा रही हैं, लेकिन क्या क्वालिटी पर ध्यान दिया जा रहा है.एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा की क्या PCB आखिरी समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा?.दूसरे ने कहा की इतने कम समय में अगर कोई कमी निकली, तो क्या होगा?. वहीं किसी ने कहा की आखिर कब तैयार होगा स्टेडियम, रोज तारीख पर तारीख दी जा रही है.


क्रिकेट के लिए बड़ा मौका
अब देखना यह है कि PCB समय पर स्टेडियम तैयार कर पाता है या नहीं और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान अपनी मेजबानी में कैसे छाप छोड़ता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement