गांव की महिला ने 'इंग्लिश बॉय' से की बातचीत, बोली फर्राटेदार अंग्रेजी: VIDEO

Dehati Madam with English Guy: सोशल मीडिया पर यूपी के एक गांव की रहने वाली महिला काफी फेमस है. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो इंग्लैंड से भारत घूमने आए शख्स के साथ बातचीत करती दिखती हैं.

Advertisement
यशोदा ने विदेशी से अंग्रेजी में की बात (तस्वीर- यूट्यूब) यशोदा ने विदेशी से अंग्रेजी में की बात (तस्वीर- यूट्यूब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

सोशल मीडिया पर मशहूर यूपी की ये महिला 'देहाती मैडम' के नाम से जानी जाती हैं. इनकी कमाई जान आप भी हैरान रह जाएंगे. गांव में रहने और कोई नौकरी नहीं होने के बावजूद वो घर बैठे लाखों रुपये की कमाई करती हैं. ये कमाई वो कैसे करती हैं और कैसे फेमस हुईं, इस पर खबर में आगे बात करेंगे. फिलहाल इनका एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें वो एक विदेशी शख्स से अंग्रेजी में बातचीत करती दिख रही हैं. उनका कहना है कि वो इस शख्स से आगरा में मिलीं. पहली बार उन्होंने किसी विदेशी से बात की है. वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. 

Advertisement

इनका नाम यशोदा लोधी है. ये उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के एक छोटे से गांव से हैं. इस वीडियो में वो शख्स से बोलती हैं कि अंग्रेजी एक ग्लोबल भाषा है. फिर वो भारत की भाषाओं के बारे में बताती हैं. कहती हैं कि यहां अलग अलग राज्य हैं. और वहां की भाषाएं भी अलग हैं. कई जगहों की भाषा एक है, मगर बोली अलग है. वो बताती हैं कि वह महिलाओं को मोटीवेट करने का काम करती हैं. इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने कहा कि मैं गांव में रहती हूं, जहां गाय, भैंस हैं और रोजाना का काम होता है. वो शख्स से पूछती हैं कि आप कहां से हैं, तो वो बताता है कि वो इंग्लैंड से है. 

अंग्रेजी में विदेशी से बात करती हैं यशोदा (तस्वीर- यूट्यूब)

यशोदा शख्स से पूछती हैं कि वो भारत में कहां कहां घूमने गया है. वो उसे भारत की विविधता से रूबरू कराती हैं. वो लोगों के और खाने के बारे में जानकारी देती हैं. इस पर वो बताता है कि उसे यहां आकर मलाई कोफता खाने को मिला. उसे वो काफी अच्छा लगा. फिर वो ढोकला और दाल बाटी चूरमा के बारे में बताती हैं. वो उसे गुजरात और राजस्थान घूमने की भी सलाह देती हैं. यशोदा उससे फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते हुए दिखती हैं. 
 
कैसे फेमस हुईं यशोदा लोधी?

Advertisement

यशोदा को देहाती मैडम के नाम से भी जाना जाता है. उनका यूट्यूब पर चैनल है. जहां वो लोगों को अंग्रेजी बोलना सिखाती हैं. वो स्पोकन इंग्लिश से जुड़ी टिप्स देती हैं. उन्होंने एक प्लैटफॉर्म पर अपनी कहानी बताते हुए कहा था कि वो एक गरीब परिवार से थीं. माता-पिता को बेटी नहीं चाहिए थी, तो उन्हें बुआ-फूफा के पास भेज दिया गया. उन्होंने ही उन्हें पाल पोसकर बड़ा किया और पढ़ाया लिखाया. हिंदी मीडियम स्कूल से 12वीं करने के बाद ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया. फिर ग्रेजुएशन की. 

इस दौरान वो अपने पति से मिलीं. जिनसे उन्हें प्यार हो गया. इस बात से खफा बुआ फूफा ने उन्हें वापस माता पिता के पास भेज दिया. चूंकी उन्होंने लव मैरिज की थी तो उनसे कोई बात भी नहीं करता था. उन्हें लड़की होने के कारण मां के ताने सुनने पड़े. लेकिन फिर जिंदगी के फैसले खुद लेने की ठानी. उनके पति 8वीं पास हैं और दिहाड़ी मजदूरी करते थे. शादी के 2 साल बाद पति का एक्सिडेंट हुआ. तब यशोदा को ही पूरा घर संभालना था. उन्होंने नवंबर 2021 में अपना पहला मोबाइल फोन खरीदा और इसी से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने मोटिवेशनल वीडियो देखे. 

यशोदा खुद भी यूट्यूब से अंग्रेजी सीखती रहीं और लोगों को सिखाती रहीं. वो अपनी प्रैक्टिस करते हुए वीडियो भी पोस्ट करती हैं. वीडियो वो अकसर रात के वक्त बनाती थीं. वो शुरुआत में सबसे छिपकर रात के ढाई बजे गली की लाइट का ब्लब लातीं और कार्डबोर्ड लगाकर पूरा इंतजाम करतीं. 26 दिसंबर, 2022 को चैनल पर पहला वीडियो डाला.

Advertisement

शुरुआती कोई वीडियो नहीं चला. उन्होंने एक वीडियो आलू के खेत में बनाया, जो वायरल हो गया. इसमें उन्होंने 'अंग्रेजी बोलेने के डर से कैसे निकलें' के बारे में बताया था. उन्हें फिर लोग देहाती मैडम बोलने लगे. देखते ही देखते आज वो हर महीने 70 से 80 हजार रुपये कमाती हैं. उनके 2 लाख 74 हजार सब्सक्राइबर्स हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement