अनजान शख्स ने महिला को बनाया 19 करोड़ की मालकिन!

एक महिला गैस स्‍टेशन की लाइन में इंतजार कर रही थीं, तभी एक शख्‍स उनके पास आया और लॉटरी टिकट खरीदने की सलाह दी. इसके बाद महिला की किस्‍मत खुल गई. जानें कैसे...

Advertisement
अमेरिका में महिला ने जीते करोड़ोंं रुपए (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)  अमेरिका में महिला ने जीते करोड़ोंं रुपए (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST
  • अमेरिका की रहने वाली है महिला
  • महिला ने लॉटरी टिकट पर लगाया दांव

एक अनजान शख्‍स ने महिला को ऐसी सलाह दी कि उनकी किस्‍मत खुल गई. 54 साल की महिला को शख्‍स ने लॉटरी टिकट खरीदने को कहा था. उन्होंने सलाह मान भी ली, जिसके बाद वह करोड़ों रुपए की मालकिन बन गईं. 

महिला अमेरिका की जेनेसी काउंटी (Genesee County) की रहने वाली हैं. प्राइवेसी की वजह से महिला के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. उन्‍होंने ग्रांड ब्‍लॉक में मौजूद एक गैस स्‍टेशन से मिशीगन लॉटरी का टिकट खरीदा था. 

Advertisement

महिला के मुताबिक, वह अपने पति के साथ गैस स्‍टेशन पर लाइन में लगी थीं. तभी एक शख्‍स उनके पास आया और उसने कहा, 'आपको 2300 रुपए (30 डॉलर) का लॉटरी टिकट खरीदना चाहिए.' इस शख्‍स ने इसके साथ दावा कर दिया कि वह 31 करोड़ रुपए की राशि जीत सकती हैं.

महिला ने कहा- पहले तो उसकी बात पर हम लोगों ने कुछ देर तक सोचा. लेकिन फिर उन्‍होंने टिकट खरीदने का फैसला किया.

जैसा कहा, वैसा हुआ...
इसके बाद कपल कार से बाहर निकला, उसने उस टिकट को स्‍क्रैच किया. कपल ने देखा कि वो उतनी ही राशि जीते हैं, जितनी राशि जीतने का दावा उस शख्‍स ने किया था. इस तरह महिला अप्रत्‍याशित रूप से करोड़पति बन गईं, जिसकी उन्‍होंने कल्‍पना भी नहीं की थी. 

इसके बाद वह लॉटरी हेडक्‍वार्टर पहुंचीं. जहां उन्‍होंने एक बार में 19 करोड़ रुपए लेने का फैसला किया, महिला के पास यह भी विकल्‍प था कि वह 31 करोड़ रुपए की राशि इनाम के तौर पर लेतीं. लेकिन इस पूरी राशि के लिए उन्‍हें 30 साल का इंतजार करना पड़ता, यह राशि किश्‍तों में हर साल मिलती. इसी वजह से उन्होंने एकमुश्‍त 19 करोड़ रुपए लेने का फैसला किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement