जूते सिलते दिखे ट्रंप-मस्क, AI वीडियो के जरिये चीन ने ऐसे उड़ाया अमेरिका का मजाक

इस वक्त दुनिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से नाराज है. हर देश अपने-अपने तरीके से ट्रंप के टैरिफ वॉर का विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में चीन भी है, जो ट्रंप की नीतियों से खफा होकर एक अलग तरह से विरोध जता रहा है.चीन के सोशल मीडिया यूजर्स ने अमेरिका का मजाक उड़ाने का नया  तरीका अपनाया है. चीनी यूजर्स ने AI से बने मीम्स और वीडियो के जरिए अमेरिका और ट्रंप को निशाने पर लिया है.

Advertisement
चीनी सोशल मीडिया पर ट्रंप और मस्क का ऐसे उड़ाया जा रहा है मजाक (Image Credit-@PhoenixTVHK) चीनी सोशल मीडिया पर ट्रंप और मस्क का ऐसे उड़ाया जा रहा है मजाक (Image Credit-@PhoenixTVHK)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

इस वक्त दुनिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से नाराज है. हर देश अपने-अपने तरीके से ट्रंप के टैरिफ वॉर का विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में चीन भी है, जो ट्रंप की नीतियों से खफा होकर एक अलग तरह से विरोध जता रहा है.

चीन के सोशल मीडिया यूजर्स ने अमेरिका का मजाक उड़ाने का नया  तरीका अपनाया है. चीनी यूजर्स ने AI से बने मीम्स और वीडियो के जरिए अमेरिका और ट्रंप को निशाने पर लिया है.

Advertisement

ट्रंप और मस्क फैक्ट्री में काम करते नजर आए
हांगकांग स्थित फीनिक्स टीवी के शेयर किए गए एक वायरल वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क को Nike के जूते बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते दिखाया गया है. वहीं एक अन्य वीडियो में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को लाल टोपी और डेनिम पहने हुए iPhone असेंबल करते दिखाया गया है.

देखें वायरल वीडियो

चीनी सरकार और मीडिया भी शामिल
ये वीडियो न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, बल्कि इन्हें चीनी सरकारी मीडिया और अधिकारियों ने भी वायरल कर रहे हैं. चीन के विदेश मामलाों के प्रवक्ता माओ निंग ने X पर एक मीम पोस्ट किया जिसमें दावा किया गया कि ट्रंप की खुद की 'MAGA'कैप की कीमत टैरिफ की वजह से 50% तक बढ़ चुकी है.

Advertisement

चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने भी एक मीम शेयर किया, जिसमें Rednote ऐप पर दिखाया गया कि MAGA टोपियों की कीमतें दोगुनी हो गई हैं.Make America Great Again.यह एक राजनीतिक नारा है जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान में प्रमुख रूप से इस्तेमाल किया था.

फैक्ट्रियों में मोटे अमेरिकी, टेस्ला प्रोडक्ट्स बनाते दिखे
कई मीम्स में अमेरिकी लोगों को फैक्ट्रियों में काम करते हुए दिखाया गया है. अमेरिकियों को टेस्ला जैसे उत्पाद बनाते दिखाकर घरेलू निर्माण के ट्रंप के वादे पर तंज कसा गया है. बताने की ये कोशिश की गई है कि मैनुफेक्चिरिंग का काम अमेरिका के लोग के बस की बात नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement