'दिल्ली आओ तो जरा बचकर...' विदेशी महिला से हुई बैक टू बैक ठगी, बनाया वीडियो

सिंगापुर के ट्रैवल व्लॉगर @travelswithsyl ने इंस्टाग्राम पर दिल्ली में अपने बुरे एक्सपीरिएंस का एक वीडियो शेयर किया. व्लॉगर ने बाहरी टूरिस्ट्स को दिल्ली में ठगी से बचने की तीन ट्रिक्स बताईं .

Advertisement
फोटो: instagram@travelswithsyl फोटो: instagram@travelswithsyl

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

कई देशों से लोग दिल्ली घूमने आते हैं और सुखद यादें लेकर वापस जाते हैं. हालांकि, सिंगापुर की एक महिला पर्यटक के लिए यह टूर कुछ खास नहीं रहा. वह अपनी दोस्त के साथ यहां आई थी और यहां उसके साथ जो हुआ उसको लेकर उसने एक एजवाइजरी वीडियो बनाया.

सिंगापुर के ट्रैवल व्लॉगर @travelswithsyl ने इंस्टाग्राम पर दिल्ली में अपने बुरे एक्सपीरिएंस का एक वीडियो शेयर किया. व्लॉगर ने बाहरी टूरिस्ट्स को दिल्ली में ठगी से बचने की तीन ट्रिक्स बताईं .

Advertisement

सबसे पहले, उसने कहा, 'दिल्ली आएं तो आधी रात में टैक्सी कभी न लें. हम रात में पहुंचे और टैक्सी ली क्योंकि हमें हवाई अड्डे से उबर नहीं मिली. ड्राइवर ने ट्रिप के अंत में 200 रुपये एक्स्ट्रा मांगे जबकि यह प्री-पेड टैक्सी थी. इसके बाद उसने छोड़ा भी तो गलत लोकेशन पर. दूसरी बात 'कभी किसी रिक्शा चालक को अपना कॉन्टैक्ट नंबर न दें. वीडियो में उन्होंने दिखाया कि वह उन्हें लगातार वायस मैसेज कर रहा था.'

उन्होंने कहा, 'जब हम जामा मस्जिद गए, तो हम एक रिक्शा चालक से मिले और उसे अपना नंबर दिया, हमने उसके साथ काफी समय बिताया, हमने सोचा कि हमें उसे लगभग 1000 रुपये पे करना है, जो कि उबर राइड की कीमत से दोगुना है. लेकिन उसने हमसे 6000 रुपये की मांगलिए.'

तीसरी टिप साझा करते हुए व्लॉगर ने कहा, 'कैश के बजाय केवल क्रेडिट कार्ड लेकर न घूमें. भारत में क्रेडिट कार्ड की तुलना में कैश का चलन अधिक है. जब स्ट्रीट वेंडर्स की बात आती है तो नकदी को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है.' वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @travelswithsyl पर शेयर किया गया है.

Advertisement

यह क्लिप कुछ दिन पहले शेयर की गई थी. साझा किए जाने के बाद से, वीडियो को 2 मिलियन बार देखा जा चुका है और संख्या अभी भी बढ़ रही है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में चिंता व्यक्त की. एक शख्स ने लिखा- 'मैं दिल्ली में रहता हूं. हमेशा कहीं भी जाने के लिए कैब करें. इसके अलावा कुछ भी सुरक्षित नहीं है. एक व्यक्ति ने लिखा- रिक्शे वाले हमेशा ही पर्यटकों को ठगने की कोशिश करते हैं- इसपर नकेल कसी जानी चाहिए.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement