सोशल मीडिया पर खुद को कूल दिखाने के चक्कर में लोग अलग-अलग ट्रेंड फॉलो करते हैं और यही ट्रेंड कई बार उनके लिए जानलेवा भी बन जाता है. ऐसे कई मामले पहले सामने आए हैं और अब एक बार फिर एक बच्ची ने इसी सोशल मीडिया ट्रेंड के चलते अपनी जान गंवा दी.
खतरनाक कैमिकल सूंघने का ट्रेंड
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की 13 साल की बच्ची “chroming” नाम के सोशल मीडिया ट्रेंड के चक्कर में जान गंवा बैठी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Esra Haynes नाम की लड़की ने एरोसोल डियो कैन से एक कैमिकल को सूंघा जिसके बाद उसकी जान चली गई.
डेढ़ हफ्ते अस्पताल में मौत से लड़ी
इसरा के पिता पॉल हाइन्स ने कहा कि उन्हें इस घटना का बारे में तब पता चला जब उन्हें उनकी बेटी की दोस्त का फोन आया कि वह 'क्रोमिंग' चैलेंज करते हुए बेहोश हो गई है. उन्होंने बताया कि इसके बाद वे उसके पास पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी की लगभग डेढ़ हफ्ते अस्पताल में रहने के बाद मौत हो गई. वह काफी समय तक जिंदगी मौत की जंग लड़ती रही और आखिर में हमें उसका लाइफ सपोर्ट हटाने का फैसला लेना पड़ा.
'समय रहते अपने बच्चों से बात कीजिए'
उन्होंने कहा- ये हमारे परिवार के लिए बहुत ही दुखद समय है और अन्य बच्चों के साथ आगे ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए जागरूकता की बहुत जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोगों को समय रहते अपने बच्चे से बैठकर बात करने की जरूरत है.
क्या है ये खतरनाक ट्रेंड?
'huffing' नाम से भी पहचाने जाने वाले इस सोशल मीडिया ट्रेंड में लोगों को खतरनाक चीजें सूंघनी होती हैं जैसे कि मैटेलिक पेंट, सोल्वेंट, पट्रोल और घरेलू कैमिकल्स. ये कैमिकल्स बुरी तरह दिमाग पर चढ़ जाते हैं और जानलेवा होते हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया के चक्कर में मौतें आम होती जा रही हीं. बीते दिनों कई ऐसे मामले आए जिसमें रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाते हुए ट्रेन की चपेट में आने से लोगों की मौत हो गई.
aajtak.in