Video: टैक्सी किराया सही वसूला जा रहा है या नहीं, दुबई में इस टेक्निक से किया जाता है चेक

भारत में अक्सर देखा जाता है कि टैक्सी का मीटर या तो चलता नहीं है, अगर चलता भी है तो उससे छेड़छाड़ का अंदेशा रहता है. ऐसी हेराफेरी करने वाले टैक्सी ड्राइवर्स से कैसे निपटा जाता है, दुबई की प्रशासन व्यवस्था से सीख ली जानी चाहिए.

Advertisement
प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र

खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली ,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • टैक्सी चालक ज्यादा पैसे न वसूले इसकी कैसे हो जांच
  • दुबई नगर निगम ने जारी की एक वीडियो
  • स्मार्ट डिवाइस की ली जाती है मदद

अक्सर ये शिकायत सुनी जाती है कि टैक्सी से यात्रा करने पर अधिक किराया वसूला जाता है. टैक्सी का मीटर या तो चलता नहीं है, अगर चलता भी है तो उससे छेड़छाड़ का अंदेशा रहता है. ऐसी हेराफेरी करने वाले टैक्सी ड्राइवर्स से कैसे निपटा जाता है, दुबई की प्रशासन व्यवस्था से सीख ली जानी चाहिए.

दुबई म्युनिसिपेलिटी ने वहां चेकिंग सिस्टम कैसे काम करता है, इस पर एक वीडियो जारी किया है. ये वैरीफिकेशन दो स्टेप्स में किया जाता है. एक स्टेप में 'म्युनिसिपेलिटी टैक्सीमीटर लीगल वैरीफिकेशन यूनिट' की ओर से देखा जाता है कि टैक्सी का किराया मापने वाला मीटर निर्धारित दरों वाला सही किराया दिखा रहा है या नहीं.

Advertisement

दूसरे स्टेप में गैसोलीन (पेट्रोल) स्टेशन पर फ्यूल मीटर्स की शुद्धता और कार्यक्षमता को परखा जाता है. दोनों स्टेप्स में सब कुछ सही पाए जाने पर वैरीफिकेशन की स्टैम्प लगाई जाती है. आप इस वीडियो को यहां भी देख सकते हैं: 

#DubaiMunicipality checks Dubai's taxi metres to ensure their accuracy in measuring the period of the trip and fuel metres at gas stations across Dubai with experts and specialised technical staff and using the latest smart devices to ensure everyone's rights. pic.twitter.com/dbswPH4vii

— بلدية دبي | Dubai Municipality (@DMunicipality) July 10, 2021

Deep Dive Dubai: दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल, पानी के अंदर अपार्टमेंट, रेस्तरां और दुकानें

इस वीडियो में समझाया गया है कि किस तरह दुबई में टैक्सी मीटर्स को चेक किया जाता है कि वो सही हैं या नहीं. म्युनिसिपेलिटी टैक्सीमीटर लीगल वैरीफिकेशन यूनिट दुबई में सभी टैक्सियों का निरीक्षण करती है. ऐसा ग्राहक के इस अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि खर्च किए पैसे की पूरी कीमत मिले और वो बेइमानी का शिकार न हो.

Advertisement

म्युनिसिपेलिटी टैक्सीमीटर लीगल वैरीफिकेशन के विशेषज्ञ और खास तौर पर ट्रेंड स्टाफ, हर टैक्सी की ट्रिप विशेष में चली हुई दूरी और वेटिंग टाइम को मापते हैं. इससे टैक्सीमीटर की एक्युरेसी निकाली जाती है.

इसके अलावा पूरे अमीरात के सभी गैसोलीन स्टेशनों पर फ्यूल (ईंधन) मीटर्स को भी उनकी विशुद्धता और कार्यक्षमता के लिए जांचा जाता है. हर जगह चेकिंग प्रोसेस में आधुनिक स्मार्ट डिवाइसेस की मदद ली जाती है जिससे कि शुद्धता से कहीं किसी खिलवाड़ की संभावना न रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement