तीन भाइयों को होता था सिरदर्द... डॉक्टर ने बताई ऐसी बीमारी, जिसका इलाज ही मुश्किल!

तीन बच्चों को अक्सर सिरदर्द की समस्या होती थी. जब उनके माता-पिता ने डॉक्टर से उन्हें दिखाया, तो तीनों बच्चों में एक ऐसी बीमारी पाई गई, जो काफी रेयर होती है. विशेषज्ञों के अनुसार ऐसी बीमारी 1000 में सिर्फ एक बच्चे में होती है, लेकिन यहां एक ही माता-पिता के तीनों बच्चे इस दुर्लभ बीमारी से ग्रसित पाए गए.

Advertisement
बच्चे की सिरदर्द, निकली गंभीर बीमारी (Meta AI) बच्चे की सिरदर्द, निकली गंभीर बीमारी (Meta AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

ब्रेन की सर्जरी काफी खतरनाक और जोखिम भरा होता है. ऐसे में जब 2 और 5 साल के छोटे बच्चों को बार-बार ब्रेन सर्जरी से गुजरना पड़े, तो उन्हें होने वाले दर्द का आप अंदाजा लगा सकते हैं. एक ऐसी बीमारी जो 1000 में सिर्फ एक बच्चे को होती है. इस बीमारी की चपेट में तीन सगे भाई आ गए, जिसमें दर्द की कोई सीमा नहीं थी है.

Advertisement

यह कहानी है अमेरिका के इंडियाना के तीन बच्चों की, जो एक गंभीर और लाइलाज बीमारी से जूझ रहे हैं. यह बीमारी एक तरह की दिव्यांगता होती है. इसमें इनका ब्रेन का फैलाव रीढ़ की हड्डी की नली तक हो जाता है. इस कारण कई तरह की परेशानियां होती है. इसे चियरी मॉलइंफॉर्मेशन या चियरी विकृति कहा जाता है. 

तीनों बच्चों के माता-पिता को जब इस बात का पता चला तो, वे परेशान हो गए. इसके बाद तीनों का इलाज शुरू हुआ. तीनों बच्चों की एक जैसी हालत होने के कारण, एक ही तरह की सर्जरी की गई. रिले हॉस्पिटल फॉर चिल्ड्रन की डॉ. लॉरी एकरमैन ने कहा कि प्रत्येक सर्जरी में चियारी मालफॉर्मेशन डीकंप्रेसन नामक प्रक्रिया से बच्चों को गुजरना पड़ता था. इसमें खोपड़ी के पिछले हिस्से का एक छोटा टुकड़ा और रीढ़ की हड्डी का तीन गुणा तीन सेंटीमीटर का टुकड़ा निकाला जाता था.

Advertisement

अमेरिका के ग्रीनफिल्ड स्थित रिले हॉस्पिटल फॉर चिल्ड्रन की डॉ. लॉरी एकरमैन के अनुसार एक ही परिवार के तीनों बच्चों में यह स्थिति होना असामान्य है. डॉक्टर और वैज्ञानिक यह पता लगाने के लिए शोध कर रहे हैं कि क्या चियारी विकृतियां आनुवंशिक हैं. 

अपने बच्चों का ये हाल देखकर मां-बाप बदहवाश हो जाते थे. इसके बाद डॉक्टरों से तीनों का काफी इलाज कराया गया और इनकी ब्रेन की सर्जरी की गई. मां ने बताया कि अपने बच्चों को ब्रेन की सर्जरी के लिए ले जाना आसान नहीं था. मैं भावनात्मक रूप से टूट चुकी थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement