कई बार घर की साफ सफाई करते हुए भूल से कोई कीमती चीज कूड़े में चली जाए तो बैठे बिठाए दिमाग खराब हो जाता है. हाल में न्यू हैम्पशायर में ऐसा ही कुछ हुआ. यहां एक महिला की शादी की अंगूठी किसी तरह कचरे के साथ चली गई. इसके बाद जो हुआ वह यकीन से परे और दिलचस्प है.
विंडहैम जनरल सर्विसेज के निदेशक डेनिस सेनिबल्डी ने बताया कि उन्हें शहर के एक सलैक्टमैन का फोन आया, जिसने उन्हें एक लोकल निवासी से कॉन्टैक्ट कराया. उसने बताया कि उसकी शादी की रिंग गलती से कचरे के साथ चली गई है. उसने मुझे कुछ डिटेल दी जैसे कि किस समय उसके पति ने कूड़ा बाहर फेंका, कूड़े के थैले में क्या था, वह किस तरह की कार चला रहा था.
न्यू हैम्पशायर में सफाई कर्मचारियों ने एक निवासी की खोई हुई शादी की अंगूठी का पता लगाने के लिए 20 टन (लगभग 18 हजार किलो) कूड़े की खुदाई की.सेनिबल्डी ने महिला के कूड़े की लोकेशन मार्क करने की कोशिश करने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की. तो, मुझे पता था कि कूड़े का पहला स्कूप कहां गया था, मुझे पता था कि यह वास्तव में कहां होगा, लेकिन अभी भी बहुत सी चीज़ों से निपटना बाकी था.
उन्होंने कहा कि उनकी टीम को सही बैग तक पहुंचने के लिए 12 फीट कूड़े की थैलियों को खोदना पड़ा. तलाशी शुरू होने के लगभग 2 घंटे बाद सफाईकर्मी को अंगूठी मिली. सेंडीबाल्डी ने कहा, 'मैंने अंगूठी पकड़ी, उसे ऊपर लाया, महिला को दिखाने के लिए इसे साफ किया. बुधवार को अंगूठी खोने से उनका दिल टूट गया था और शुक्रवार तक वह बहुत ज्यादा खुश थी.'
सेंडीबाल्डी ने कहा कि दो साल में यह तीसरी बार है कि उनकी टीम ने खोई हुई शादी की अंगूठी ढूंढने के लिए ट्रांसफर स्टेशन पर कूड़ा-कचरा छान डाला है. आखिरी बार लगभग ठीक एक साल पहले ऐसा हुआ था.
aajtak.in