ईरानी मिसाइलें सिर के ऊपर, नीचे चल रहा था म्यूजिक और डांस! लेबनान का वीडियो वायरल

इजरायल और ईरान के बीच जबरदस्त तनाव और मिसाइलों की आवाजाही के बीच लेबनान की राजधानी बेरूत से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रूफटॉप बार में लोग मस्ती में झूम रहे हैं, तेज म्यूजिक बज रहा है, वहीं आसमान में मिसाइलें चमक रही हैं.

Advertisement
 आसमान में ईरानी मिसाइलें, छत पर म्यूजिक और डांस (Image Credit-AFP) आसमान में ईरानी मिसाइलें, छत पर म्यूजिक और डांस (Image Credit-AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

इजरायल और ईरान के बीच जबरदस्त तनाव और मिसाइलों की आवाजाही के बीच लेबनान की राजधानी बेरूत से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रूफटॉप बार में लोग मस्ती में झूम रहे हैं, तेज म्यूजिक बज रहा है, वहीं आसमान में मिसाइलें चमक रही हैं.

विदेशी न्यूज़ एजेंसी AFP ने एक ऐसे ही वीडियो पर रिपोर्ट की है. AFP के मुताबिक, लेबनान और इज़राइल की सीमा के पास एक गांव में शादी समारोह चल रहा था.

Advertisement

संगीत बज रहा था, मेहमान नाच-गा रहे थे. तभी आसमान में ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों की बारिश शुरू हो गई. संगीत थम गया और सभी ने अपने फोन निकाल लिए. जश्न का माहौल कुछ ही पलों में डर और हैरानी में बदल गया.

देखें वीडियो

मिसाइलें बरसीं, लेकिन नहीं थमा सैक्सोफोन का सुर

ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो शनिवार रात का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलें आसमान को चीरती हुई गुजर रही हैं. इसी दौरान लेबनान के कफर यासीन इलाके में एक रूफटॉप पार्टी चल रही थी, जहां सैक्सोफोन की धुन बज रही थी. यह इलाका राजधानी बेरूत से सिर्फ 25 किलोमीटर दूर है. मेहमानों ने जब आसमान में मिसाइलों की चमक देखी, तो कुछ पलों के लिए हैरानी छा गई, लेकिन इसके बावजूद संगीत बजता रहा और पार्टी चलती रही.

Advertisement

 

दरअसल, यह घटना उस दिन हुई जब इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया. इजरायल ने हाल ही में ईरान पर एक अभूतपूर्व हवाई हमला किया था, जिसमें ईरान के मुताबिक उसके कई अहम परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया.इस हमले में ईरान ने अपने कई शीर्ष सैन्य अधिकारियों के मारे जाने और दर्जनों नागरिकों की मौत का दावा किया. इसके जवाब में ईरान ने सीधे मिसाइलों से पलटवार किया.

इजरायली हमलों की मार झेल चुका है लेबनान

बता दें, लेबनान भी पिछले साल इजरायली हमलों की चपेट में आ चुका है. यह तब हुआ था जब गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिज्बुल्ला ने इजरायल पर हवाई हमले किए थे. इसके जवाब में इजरायल ने जबरदस्त पलटवार किया, जिसमें हिज्बुल्ला के कई टॉप कमांडर मारे गए और उसके मिसाइल भंडार को भी भारी नुकसान पहुंचा.
 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement