लाइव टीवी पर न्यूज पढ़ रही थी एंकर, तभी बॉयफ्रेंड ने इस अंदाज में किया प्रपोज, VIDEO

लाइव टीवी पर खबरें पढ़ते हुए एक न्यूज एंकर के साथ जो हुआ वह हैरान करने वाला था. महिला न्यूज एंकर को उसके ब्वायफ्रेंड और चैनल में रिपोर्टर रिले में ऐसा सरप्राइज दिया कि वायरल हो गया.

Advertisement
लाइव टीवी पर न्यूज एंकर को किया प्रपोज लाइव टीवी पर न्यूज एंकर को किया प्रपोज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

लाइव टीवी पर न्यूज पढ़ते हुए एक महिला न्यूज एंकर के साथ जो हुआ वह हैरान करने वाला था. वह इससे जितनी हैरान थी शायद उतनी की खुश भी. एक विदेशी न्यूज चैनल में जानी मानी एंकर कोरनेलिया निकोलसन (Cornelia Nicholson) लाइव कैमरे पर न्यूज पढ़ रही थीं जब उन्हें उनके ब्वायफ्रेंड की ओर से एक सरप्राइज मिला.

न्यूज पढ़ते हुए समझ जाती है माजरा

Advertisement

वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि वह टेलप्रॉम्पटर पर लिखी न्यूज पढ़ते- पढ़ते समझ जाती हैं कि ये शायद उनके बारे में हैं और मुस्कुराने लगती हैं. वह पढ़ती हैं कि इसके बारे में हमें हमारे रिपोर्टर रिले नागेल (Riley Nagel) अधिक जानकारी देंगे. साथ ही एंकर के पीछे के स्क्रीन पर कोरनेलिया और रिले की तस्वीरें दिखाई पड़ती हैं.

'हां, मेरे पास स्पेशल रिपोर्ट है'

इतने में रिले फूलों का गुलदस्ता लिए स्टूडियो में ही चले आते हैं. वह कहते हैं- सही कहा कारनेलिया, मेरे पास घर पर बैठे लोगों के लिए काफी स्पेशल रिपोर्ट है जो ये नहीं जानते कि कारनेलिया और मैं 4 साल पहले मोनटाना के एक न्यूज स्टेशन में मिले थे. 

'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?'

रिले ने आगे कहा- जब में पहली बार तुमसे मिला था तब तुम्हारी ओर खिंचा चला आया. तुम्हारा व्यक्तित्व शानदार है. जिस कमरे में तुम आ जाओ वहां रौशनी बिखर जाती है और तुम सभी को हंसा देती हो. इसके बाद वह गुलदस्ते के अलावा जेब से एक अंगूठी निकालता है और घुटनों के बल बैठकर कोरनेलिया से पूछता है- क्या तुम मुझसे शादी करोगी?

Advertisement

लाइव टीवी पर ऑन एयर हुआ प्रपोजल

ये सब कुछ लाइव टेलिकास्ट के जरिए ऑन एयर हो जाता है. बाद में यही वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- ये प्यार के इजहार का वाकई बेहद अनोखा तरीका था. वहीं कई लोगों ने कपल को बधाई भी दी. एक यूजर ने लिखा- ये जोड़ी कितनी अधिक प्यारी है. एक अन्य यूजर ने लिखा- काश कोई मुझे इस तरह दुनिया का सामने प्रपोज करता तो मैं तुरंत हां बोल देती. कहां मिलते हैं इतना प्यार करने वाले? एक यूजर ने लिखा- ये तो स्पेशल रिपोर्ट है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement