फैमिली ने चौड़े से की पार्टी, बिल की बारी आई तो पब से नौ दो ग्यारह हुआ परिवार...

इंग्लैंड के कॉर्नवाल में पब Britannia Inn में 12 लोगों के एक परिवार ने पहुंचकर जो किया वह हैरान करने वाला था. इन लोगों ने यहां ढेर सारा खाना ऑर्डर कर खाया और शरााब पी और बिना बिल चुकाए निकल गए.

Advertisement
फोटो- Britannia Inn फोटो- Britannia Inn

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

अच्छे खासे होटल और रेस्टोरेंट के साथ कई बार ऐसी ठगी हो जाती है कि बैठे बिठाए उनका बड़ा नुकसान हो जाता है. इंग्लैंड के कॉर्नवाल में पब Britannia Inn में कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक परिवार पहुंचा. कुल 12 लोगों का परिवार जिसमें बच्चों से बूढ़े तक शामिल थे. ऐसे परिवार पर किसी को ठगी का संदेह भी भला क्यों होगा. लेकिन इन लोगों ने जो किया उससे पब के मालिक हैरान और परेशान हैं.

Advertisement

दरअसल, पहले यहां पूरे परिवार ने जमकर ढेर सारा बीफ लसानिया और बहुत कुछ खाया. साथ ही 6 बॉटल फ्रूट शूट और 10 बॉटल स्टैला बीयर भी पी. ये सब कुछ कुल £260.50 (लगभग 26500 रुपये) का था. लेकिन वेट्रेस जैसे ही बिल लेने के लिए गई तो पूरा परिवार मानो रफूचक्कर हो गया. अच्छा खासा नुकसान झेल चुके पब ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत तो की है लेकिन साथ में फेसबुक पर लोगों से भी मदद मांगी है.

फेसबुक पर इन लोगों की सीसीटीवी तस्वीर शेयर करते हुए पब ने लिखा- ये 12 लोग दोपहर 2 से 4 के बीच हमारे यहां आए, खाना खाया और बिना पैसे दिए भाग निकले. हमने पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी है. हालांकि आप लोगों में से कोई भी इन्हें कही देखे या इनकी कोई जानकारी हो तो हमसे संपर्क करें. इस बात को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा और इन्हें खोजने वालों का उचित इनाम भी दिया जाएगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty Image)

वहीं अगले पोस्ट में पब ने बताया कि उन्हें इन लोगों के जानकारी और नाम मिल गए है. हमने इन्हें कल तक खुद सामने आने का समय दिया है वरना हम उन्हें सीधे पुलिस को सौंप देंगे और उनके बारे में सोशल मीडिया पर भी सब कुछ उजागर कर देंगे.

मेलऑनलाइन से बात करते हुए, एक स्टाफ सदस्य ने बताया कि क्या हुआ था. उन्होंने कहा- जब वेट्रेस वापस आई तो वे सभी निकल रहे थे लेकिन ऐसा लग रहे था कि मानो वे बच्चों को बगीचे में खेलने के लिए ले जा रहे हों, लेकिन वो एकदम से निकल गए. स्टाफ ने बताया कि इन लोगों ने खास महंगा और फैंसी खाना ऑर्डर नहीं किया था तो उनपर शक होने का तो सवाल  ही नहीं था. साथ ही वो अच्छे परिवार के लोग लग रहे थे.  लेकिन सीसीटीवी में उन्हें जानबूझकर उठते और जाते हुए देखा गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement