Poonam Pandey जिंदा हैं, पब्लिसिटी स्टंट थी मौत की खबर, X पर डिबेट रोचक है

Poonam Pandey death: शुक्रवार तक लोग सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस पूनम पांडे के मरने की खबर से हैरान थे और शोक जता रहे थे. वहीं आज लोग सवाल उठाने लगे कि अगर वे मर चुकी हैं तो उनका शव कहां है? लोगों का ये संदेह सच भी साबित हो गया और अब खबर आई है कि पूनम जिंदा हैं.

Advertisement
पूनम पांडे की मौत की खबर पर उठे सवाल पूनम पांडे की मौत की खबर पर उठे सवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

Poonam Pandey death: अपनी बोल्डनेस के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया थी. हाल में ही सामने आया कि एक्ट्रेस का Cervical Cancer से निधन हो गया है.  लेकिन अब सामने आया है कि पूनम पांडे जिंदा हैं.

बता दे कि पूनम की मौत की खबर के बाद से ही सवाल उठने लगे थे. लोग कहने लगे थे कि ये पक्का पब्लिसिटी स्टंट है. लोग कह रहे थे उनकी मौत कैसे और कब हुई. उनकी बॉडी कहां है? अगर उन्हें कैंसर था तो किसी को खबर क्यों नहीं लगी? जहां शुक्रवार तक लोग सोशल मीडिया पर उनके मरने की खबर से हैरान थे और शोक जता रहे थे, वहीं सवाल उठाने लगे थे और अब लोगों का संदेह सच भी हो गया है.

Advertisement

शनिवार सुबह से ही सोशल मीडिया ऐसे ट्वीट्स से पटा पड़ा है जिसमें पूनम के जिंदा होने की बात कही जा रही थे. लोग लिख रहे थे कि वे 100 प्रतिशत जिंदा ही हैं और उनके मैनेजर की ओर से मौत का कंफर्मेशन पूरी तरह से पब्लिसिटी स्टंट है. एक यूजर ने लिखा- कल हमने सुना कि पूनम पांडे की मृत्यु हो गई और आज सुन रहे हैं कि शायद पूनम पांडे जीवित हैं. उनकी कथित मौत एक पब्लिसिटी स्टंट लगती है। उसके डेड बॉजी के बारे में जानकारी न होना सवाल खड़े करता है. आप क्या सोचते हैं? 

 

एक यूजर ने लिखा कि ये घटिया मजाक है, ऐसा पब्लिसिटी स्टंट कौन करता है?

एक यूजर ने लिखा-  लोग कह रहे हैं पूनम पांडे जिंदा हैं. सर्वाइकल कैंसर से कोई इतनी जल्दी नहीं मरता. दूसरी बात ये कि वह कानपुर में नहीं थी. अगर यह एक स्टंट है, तो वो बुरा नतीजा भुगतेगीं.

Advertisement

 

एक अन्य यूजर ने लिखा-  क्या पूनम पांडे मर गयी है? क्या वह जिंदा है? यह एक पब्लिसिटी स्टंट था जो सोशल मीडिया पर चल रहा है? क्या कोई सच बताएगा? मैं प्रार्थना करता हूं कि वह अभी भी जिंदा हो.

 

एक यूजर ने लिखा- हम मानते हैं कि पूनम पांडे जिंदा हैं। वह अपनी मौत की खबर के जरिए पब्लिसिटी स्टंट कर रही हैं.

 

एक शख्स ने लिखा- हम पुष्टि करते हैं कि पूनम पांडे जिंदा हैं। वह अपनी मौत की खबर के जरिए पब्लिसिटी स्टंट कर रही हैं।'  

 

बता दें कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से उनकी टीम ने एर आधिकारिक बयान जारी किया थी. इसमें बताया लिखा गया था, 'आज की सुबह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है. ये बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी पूनम को हमने सर्वाइकल कैंसर के हाथों खो दिया है. हर जिंदा चीज जो उनके कॉन्टैक्ट में आया उन्होंने से पूरा प्यार और दयालुभाव दिया. इस दुखभरी घड़ी में हम प्राइवसी की रिक्वेस्ट फैंस से करते हैं ताकि हम उन्हें प्यार से याद का सकें.'

कई लोगों ने तब भी इस खबर पर संदेह जताया था और कमेंट किया था कि क्या वो सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाना चाहती हैं या फिर कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया?  हालांकि इस खबर सच अभी भी पूरी तरह से सामने नहीं आया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement