सोशल मीडिया पर एक हाईवे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग कार में फंसे एक शख्स की जान बचाते नजर आ रहे हैं. उसकी कार आग की लपटों में घिर गई थी. अगर उसे वक्त रहते न बचाया जाता, तो जान भी जा सकती थी. मगर लोगों ने समझदारी दिखाई और वक्त रहते कार में फंसे शख्स को बचा लिया. इसका वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स लोगों की तारीफ कर रहे हैं. घटना बीते हफ्ते की है. लेकिन इसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल है.
यूएस टुडे और सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग अंदर फंसे शख्स को जिंदा बचाने के लिए कार के दरवाजे तक तोड़ने की कोशिश करते हैं. एक साथ कई लोग इस रेस्क्यू में जुट जाते हैं. कई कोशिशों के बाद भी कार का दरवाजा नहीं टूटता. जिसके बाद ये लोग कार की खिड़की का शीशा तोड़कर फंसे हुए शख्स को बाहर निकालते हैं.
घटना अमेरिका के मिनेसोटा के सेंट पॉल में गुरुवार शाम 6 बजकर 30 मिनट पर हुई थी. अधिकारियों का कहना है कि ड्राइवर कार को दाहिनी ओर चला रहा था. वो आग की लपटों में घिरने से पहले एक बिजली के खंभे और फिर रेलिंग से टकरा गई, जिससे धुआं निकला और हर तरफ आग फैल गई.
मामले की जानकारी देते हुए स्टेट पेट्रोल ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं उसमें केवल ड्राइवर मौजूद था, जिसे लोगों ने वक्त रहते बाहर निकाल लिया. उसे इलाज के लिए नजदीक के सेंट पॉल अस्पताल ले जाया गया. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर goodnews_movement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'इसे देखकर मुझे थोड़ा रोना आ गया. अच्छा काम किया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मेरी आंखों में आंसू आ गए. कितने निस्वार्थ लोग हैं.'
aajtak.in