बीते रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया था. 120 के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. ये जीत भारतीय गेंदबाजों के नाम रही, जिन्होंने पाकिस्तान को 113 रन पर सीमित कर दिया. मोहम्मद रिजवान का विकेट टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. मैच के बाद दोनों तरफ के फैंस की ओर से अच्छे बुरे रिएक्शन देखने को मिले.
इसी कड़ी में पाकिस्तान की एक विराट कोहली की फैन की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. दरअसल, मैच के दौरान स्टेडियम में एक पाकिस्तानी लड़की को विराट कोहली की तस्वीरे वाला लॉकेट पहले देखा गया. लॉकेट पर विराट का जर्सी नंबर 18 भी था. पाकिस्तान क्रिकेट लवर की ओर से विराट कोहली के प्रति इस तरह खुल कर दीवानगी दिखाया जाना आम नहीं है. ऐसे में तस्वीर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा छिड़ गई है.
लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये वाइफ मैटेरियल है. वहीं एक अन्य ने मजे लेते हुए लिखा- कैमरामैन फोकस करो. जो लोग इस लड़की को नहीं जानते उन्हें हम बता दें कि ये पाकिस्तानी क्रिकेट फैन सोशल मीडिया पर Love khaani नाम की आईडी से अक्सर विराट कोहली के लिए ढेरों पोस्ट करती हैं. वह अक्सर भारत पाकिस्तान दोनों को ही सपोर्ट करती हैं.
एशिया कप 2023 के दौरान, उन्होंने कहा था- 'मैं पाकिस्तान और भारत दोनों को एक साथ सपोर्ट करती हूं। विराट मेरे फेवरेट प्लेयर हैं; मैं खास उनका खेल देखने और उनका शतक देखने के लिए यहां आई थी.'
बता दें कि रविवार की भारत की जीत भारतीय गेंदबाजों के नाम रही, जिन्होंने पाकिस्तान को 113 रन पर सीमित कर दिया. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का विकेट टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.
aajtak.in