VIDEO: टर्मिनेशन लेटर देख रोता- रोता बेहोश हुआ कर्मचारी, बंद हुई कंपनी और गई नौकरियां

हाल में बंद हुए पाकिस्तान के एक रेस्टोरेंट से अपना टर्मिनेशन लेटर लिए निकलते एक कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दरअसल, ये शख्स रो रहा है और अचानक बेहोश हो जाता है.

Advertisement
फोटो- instagram@islamabadbeautyofpakistan फोटो- instagram@islamabadbeautyofpakistan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का फेमस मोनाल रेस्टोरेंट कोर्ट के एक फैसले के बाद बंद कर दिया गया है. ये खास रेस्टोरेंट ना सिर्फ देश बल्कि विदेशी लोगों को भी काफी पसंद आता था. इस रेस्टोरेंट में करीब 700 लोग काम करते थे जो कोर्ट के फैसले के बाद अचानक ही बेरोजगार हो गए. 

ऐसे में अपना टर्मिनेशन लेटर लिए रेस्टोरेंट से निकलते एक कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ये शख्स लेटर पढ़ते ही पहले रो पड़ा और फिर बेहोश हो गया. मानो ये सोचकर उसके मन में भूचाल आ गया कि अब वह परिवार को कैसे पालेगा.
 
सोशल मीडिया पर लोग नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों की ये दुर्दशा देख दुखी हुए. वायरल वीडियो के कमेंट में एक व्यक्ति ने लिखा,'वह बेहोश हो गया क्योंकि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा कि परिवार की जिम्मेदारियां कैसे पूरी करेगा. दूसरे ने लिखा, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि इन लोगों को जल्दी ही बेहतर नौकरियां मिलें.'

Advertisement

मोनाल के मालिक लुकमान अली अफजल ने बेरोजगारी की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कर्मचारियों को विदाई पत्र लिखा. इसमें उन्होंने लिखा- काश मैं तुम सभी को रातो रात नौकरी दिला पाता. लेकिन हाल के वित्तीय संकट को देखते हुए मैं तुम लोगों को नए प्रोजेक्ट्स असाइन नहीं कर सकता. कृपया इसे ऊपर वाले का फैसला समझें और नई नौकरी ढूंढना शुरू कर दें. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने 11 जून को इस्लामाबाद के इस प्रसिद्ध रेस्तरां मोनाल के साथ इस्लामाबाद के मार्गल्ला हिल्स नेशनल पार्क के सभी रेस्तरां को बंद करने का आदेश दिया गया.

फैसले के बाद, मोनाल ने घोषणा की कि वह 11 सितंबर, 2024 को अपना काम पूरी तरह से बंद कर देगा. स्तरां ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया- साल 2006 से मोनाल फैमली के लिए पाकिस्तान और उसके खूबसूरत लोगों की सेवा करना और उनकी सकारात्मक छवि प्रदर्शित करना बेहद खुशी की बात रही है. यह यात्रा हमसे जुड़ी टीम के लिए सफलता की कहानियों और भावनाओं से भरी थी, लेकिन अब अलविदा कहने का समय आ गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement