एक कीड़े ने रातोरात बदतर कर दी शख्स की जिंदगी, शादीशुदा लाइफ भी हो रही खराब

हाल में एक शख्स ने दावा किया है कि एक कीड़े ने उसकी जिंदगी बदलकर रख दी है. उसके चलते उसकी खाने पीने की आदत में इतनी बड़ा बदलाव आया है कि उसकी शादीशुदा जिंदगी तक खराब हो रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty/Pexels) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty/Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

खाने को लेकर सबकी अपनी पसंद होती है. दुनियाभर में ढेरों मांसाहारी और शाकाहारी लोग हैं. इसके अलावा कई लोग वीगन (डेरी प्रोडक्ट भी न खाने वाले) भी हैं.  किसी शाकाहारी को मांस खिला देना या किसी मांसाहारी को जबरन शाकाहारी बना देना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन हाल में एक शख्स ने अजीब दावा किया है.  उसका कहना है कि वह बचपन से ही मांसाहारी रहा है और बहुत शौक से मीट खाता रहा है लेकिन एक कीड़े ने उसे न सिर्फ शाकाहारी बल्की वीगन बना दिया है.

Advertisement

दुश्मन बन गया पसंदीदा खाना

ये मामला इंग्लैंड का है. क्रेग स्मिथ ने कहा कि अचानक से मांस से जुड़ी चीजें उनकी दुश्मन बन गई हैं. उनका दावा है कि एक दिन उन्हें एक कीड़े ने काटा और एक ही दिन में उनकी जिंदगी बदल गई.  उनका कहना है कि इस कीड़े के काटने के बाद से वह जैसे ही चिकन, मटन, पोर्क या कोई डेरी प्रोडक्ट खाते हैं वैसे ही उन्हें भयानक इंफेक्शन हो जाता है.  62 साल के क्रैग NJ.com को बताया कि खाने पीने के इस बड़े बदलाव के चलते उनकी शादी तक खराब हो रही है. खाना दुश्मन बन जाए तो आप फ्रस्टेट ही होंगे.

सिर्फ एक कीड़े से होती है ये भयानक बीमारी
 
रेड मीट के लिए क्रैग की एलर्जी अल्फा-गैल सिंड्रोम (एजीएस) के कारण है - एक संभावित जानलेवा एलर्जी है जो मांस में पाए जाने वाले चीनी अणु के प्रति इम्यून रिएक्शन को ट्रिगर करती है. ये सिर्फ इस एक स्टार टिक की लार के जरिए फैलती है.

Advertisement

सांस में दिक्कत, चेहरे में सूजन और...

एजीएस के लक्षण मांस या डेयरी उत्पाद खाने के दो से छह घंटे बाद दिखने लगते हैं और इसमें सांस लेने में कठिनाई, चेहरे की सूजन, पित्ती और सबसे गंभीर रूप से एनाफिलेक्सिस शामिल हैं, जिसका इलाज केवल एक इंजेक्शन है. इसके अलावा हालत बिगड़ने पर अस्पताल जाना पड़ सकता है.

'आधी रात को उठे और जिंदगी बदल गई'

क्रेग का जीवन बदलने वाला ये भयानक समय तब शुरू हुआ जब वह अपने शरीर पर दर्दनाक चकत्ते के साथ आधी रात को उठे. लेकिन डॉक्टर उनका इलाज नहीं कर पाए और इसके बजाय उसे स्टेरॉयड दे दिया. ऐसे में एक बार दवा खत्म हो जाने पर चकत्ते वापस आ गए.

एक कीड़े के चलते शादी भी हो रही खराब

कुछ महीने बाद ही एक डॉक्टर ने कहा कि शायद उसे एजीएस हो सकता है. तभी उनको याद आया कि ये सब शुरू होने से पहले जब वह अपनी बेटी को पेड़ गिराने में मदद कर रहा था तो उसे एक कीड़े ने काट लिया था. ऐसे में उन्होंने बल्ड टेस्ट कराया तो वे कंफर्म हो गए कि उन्हें एजीएस है. यह मीटलवर क्रैग के लिए एक बड़ा झटका था. क्रेग ने यह भी स्वीकार किया कि उनके द्वारा ली जाने वाली दवा के साथ उनके लिमिटेड फूड के चलते उनकी शादी पर असर पड़ा है. डॉक्टरों का कहना है कि एजीएस एक साल के भीतर गायब हो जाना चाहिए, लेकिन क्रेग को स्टेक-स्वॉनिंग को एक साल से अधिक हो चुके हैं और वे ठीक नहीं हो सके हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement