एक सेलिब्रेटी अचानक फैन्स से पैसा मांगने लगा और उस पर पैसों की बारिश भी शुरू हो गई. दरअसल, नाइजीरियाई-अमेरिकी संगीतकार डेविडो ने घोषणा की है कि वह नाइजीरिया के अनाथालयों को 600,000 डॉलर (करीब 4.5 करोड़ रुपये) दान देंगे. डेविडो ने ऑनलाइन मुहिम शुरू की, जिसको उनके फैन्स ने काफी सराहा.
डेविडो ने इस सप्ताह की शुरुआत में ट्विटर पर लिखा, 'अगर आप जानते हैं कि मैंने आपको एक हिट गाना दिया है तो मुझे पैसे भेजें.' अपने गीतों 'दामी ड्यूरो' और 'फॉल' के लिए फेमस डेविडो पिछले एक दशक में अफ्रीका के सबसे प्रमुख कलाकारों में से एक रहे हैं और इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले अफ्रीकी कलाकार हैं.
उन्होंने बुधवार को अपना फंडरेज़र लॉन्च किया. उनका उद्देश्य एक बंदरगाह से अपने रोल्स-रॉयस को खाली करने के लिए 100 मिलियन नायरा ($243,000) जुटाना था. शुरुआती दस मिनट में उन्होंने 17,000 डॉलर जुटा लिए थे. शनिवार को उन्होंने कुल $485,000 (3.60 करोड़ रुपये) इकट्ठा किए. इसका उपयोग धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
डेविडो ने एक बयान में लिखा, 'मैंने कुछ दिन पहले अनुरोध किया था कि मेरे दोस्त और सहकर्मी मेरे जन्मदिन के जश्न में पैसे भेजें.' संगीतकार डेविड एडेलके 21 नवंबर को 29 साल के हो गए. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य अब 'हर साल अपना जन्मदिन मनाने और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए फंड इकट्ठा करना है.
डेविडो ने कहा कि वह $120,000 (89 लाख रुपये) का व्यक्तिगत दान भी करेंगे. डेविडो ने पूरे बुधवार और गुरुवार को नियमित रूप से फंड रेजिंग वाले अपडेट पोस्ट किए और उनके कई सेलिब्रिटी मित्र भी मदद के लिए कूद पड़े. नाइजीरियाई रैपर एमआई अबागा ने 1 मिलियन नायरा भेजा था और लिखा था, 'मुझे डेविडो के साथ अपना खुद का हिट गाना चाहिए.'
aajtak.in