कई प्रोडक्ट्स पर 'बॉय नाउ पे लेटर' जैसे ऑफर देखने को मिलते हैं. कई जगह पर ग्राहकों को लुभाने के लिए इंस्टालमेंट में पेमेंट का भी विकल्प होता है लेकिन हाल में एक रेस्टोरेंट ने जो ऑफर निकाला वह हैरान करने वाला है.
'मरने के बाद पिज्जा का बिल चुकाइए'
दरअसल, न्यूजीलैंड की एक पिज्जा चेन ने पिज्जा के पेमेंट का जो ऑफर दिया वह काफी अलग है. इनका पेमेंट ऑफर है "Afterlife Pay." ब्रांड की वेबसाइट के अनुसार ये ऑफर केवल 666 ग्राहकों के लिए है. इसमें ग्राहकों को एक एग्रीमेंट साइन करना होगा, जिसमें वे मरने के बार पिज्जा का बिल चुका सकते हैं.
'कोई हिडेन चार्ज या पेनाल्टी नहीं'
ग्राहकों को पहली बार में यह अजीब लग सकता है, लेकिन पिज्जा कंपनी उन्हें आश्वस्त करती है कि इसमें कोई हिडेन चार्ज या पेनाल्टी नहीं है. दरअसल, सीईओ बेन कमिंग का दावा है कि यह व्यवस्था न्यूजीलैंडवासियों की "अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें" के जाल में फंसने की बढ़ती समस्या को कम करती है.
मरने के बाद कैसे होगा पेमेंट?
कंपनी के अनुसार ये ऑफर लेने वालों से एग्रीमेंट किया जाएगा जिसमें उनकी वसीयत में बदलाव कर उसमें उस पिज्जा का चार्ज जोड़ा जाएगा जिसका बिल शख्स ने नहीं चुकाया है. कमाल की बात है कि न तो इसपर कोई इंटरेस्ट लगेगा न कोई फीस.
कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथोरिटी ने दी चेतावनी
दूसरी ओर, न्यूज़ीलैंड के कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथोरिटी ने इस योजना पर पूरी तरह से स्टडी किया है और चेतावनी दी है कि इससे संभवत: लत लग सकती है और कोई कर्ज में भी डूब सकता है. अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि वे केवल मुफ्त पिज्जा पाने के लिए इस ऑफर का उपयोग न करें.
"आफ्टरलाइफ पे" के लिए कर सकते हैं रजिस्टर
यह योजना मूल रूप से न्यूजीलैंड के लोगों को रहने के हाई एक्सपेंस से निपटने में मदद करने के लिए डिजाइन की गई है. उपयोगकर्ता पिज्जा चेन की आधिकारिक वेबसाइट पर "आफ्टरलाइफ पे" पहल के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. चुने गए व्यक्तियों को उनकी वसीयत में एक संशोधन पर हस्ताक्षर कराए जाएंगे. पिज्जा की कीमत पर मौत के बाद भी कोई ब्याज या फीस नहीं होगी और ये सौदा कानूनी रूप से लागू करने योग्य है.
aajtak.in