मेंटल हेल्थ NGO में ऐसा हाल! दर्द से कराहती महिली एम्प्लॉयी को नहीं मिली पीरियड लीव

मुंबई की एक मेंटल हेल्थ एनजीओ में काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया कि तेज पीरियड पेन के बावजूद रविवार की ड्यूटी से छुट्टी मांगने पर उसे सहानुभूति के बजाय फटकार मिली, जिसके बाद मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. 

Advertisement
महिला ने आरोप लगाया कि तेज पीरियड दर्द के बावजूद रविवार की ड्यूटी से छुट्टी मांगने पर फटकार सुनने को मिली. ( Photo: Pexels ) महिला ने आरोप लगाया कि तेज पीरियड दर्द के बावजूद रविवार की ड्यूटी से छुट्टी मांगने पर फटकार सुनने को मिली. ( Photo: Pexels )

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

जहां एक तरफ मेंटल हेल्थ और इमोशनल केयर की बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, वहीं मुंबई की एक मेंटल हेल्थ NGO की यह कहानी चौंका देने वाली है. यहां एक महिला ने पीरियड्स के असहनीय दर्द के चलते रविवार की ड्यूटी से छुट्टी मांगी, लेकिन उसे साफ इनकार कर दिया गया. यह मामला न सिर्फ महिलाओं के शारीरिक दर्द को नजरअंदाज करने की सोच दिखाता है, बल्कि उस सिस्टम पर भी सवाल उठाता है जो दूसरों की मानसिक सेहत की बात तो करता है, लेकिन अपने ही कर्मचारियों की तकलीफ समझने में नाकाम रहता है. 

Advertisement

महिला ने रेडिट पर शेयर की पोस्ट
मुंबई की एक महिला ने अपने साथ हुई एक ऐसी घटना शेयर की है, जिसने कामकाजी जगहों पर संवेदनशीलता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. महिला का कहना है कि वह एक मेंटल हेल्थ से जुड़ी एनजीओ में काम करती हैं, लेकिन जब उन्होंने तेज पीरियड दर्द के कारण रविवार की ड्यूटी से छुट्टी मांगी, तो उनकी बात को सख्ती से ठुकरा दिया गया.

महिला ने रेडिट पर बताया कि वह सोमवार से शुक्रवार तक रोज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक काम करती हैं. इसके बावजूद, हर रविवार को उनकी एनजीओ एक दूसरी संस्था के साथ ऑनलाइन वर्कशॉप कराती है. हाल ही में उन्हें शुक्रवार और शनिवार को भी पूरे दिन एक ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होना पड़ा, जबकि वे असहनीय पीरियड पेन से जूझ रही थीं. फिर भी उन्होंने अपनी ज़िम्मेदारियां निभाईं.

Advertisement

लोगों ने दिखाई नाराजगी
दर्द बढ़ने पर उन्होंने रविवार की एक घंटे की वर्कशॉप किसी और से कराने की की. इसके जवाब में एनजीओ की प्रमुख ने न तो उनकी तबीयत के बारे में पूछा और न ही सहानुभूति दिखाई. उल्टा कहा गया कि 'हर हफ्ते वर्कशॉप कैंसिल मत किया करें, इससे हमारी छवि खराब होती है'. महिला ने साफ किया कि उन्होंने कभी वर्कशॉप कैंसिल नहीं की थी. कुछ वर्कशॉप दूसरी तरफ की दिक्कतों या टीम की अनुपलब्धता की वजह से टली थीं, न कि उनकी वजह से.

इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नाराज़गी और दुख जताया. लोगों ने इसे विडंबना बताया कि जो संस्था मानसिक स्वास्थ्य के लिए काम करती है, वही अपने कर्मचारी की तकलीफ को नहीं समझ पाई. कई यूजर्स ने कहा कि भारत में कई एनजीओ में काम और निजी जीवन के बीच संतुलन की भारी कमी है और ऐसे माहौल से बाहर निकलना ही बेहतर होता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement