Instagram पर मॉडल को मैसेज कर फंस जाते हैं लड़के, कर देती है पर्दाफाश

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहने वाली 29 वर्षीय मॉडल पेग वूलन को महिलाओं की मदद करना इतना मंहगा पड़ा कि उन्हें मजबूर होकर अपना घर ही बदलना पड़ गया. पेग उस समय सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने कुछ ऐसे लोगों को एक्सपोज किया था जो अपने पार्टनर्स को धोखा दे रहे थे. इसके बाद से उन्हें काफी धमकियां मिलने लगी थीं.

Advertisement
पेग वूलन (Image: paigeuncaged/Instagram) पेग वूलन (Image: paigeuncaged/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • महिलाओं की मदद करना मॉडल को पड़ा मंहगा
  • मिलने लगी जान से मार डालने की धमकियां
  • मजबूरी में बदलना पड़ गया खुद का ही घर

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहने वाली 29 वर्षीय एक मॉडल को जान से मार देने की इतनी धमकियां मिलने लगी थीं कि उन्हें मजबूरन अपना घर ही बदलना पड़ गया. पेग वूलन नामक यह मॉडल उन महिलाओं की मदद करती हैं जिनके पार्टनर्स उन्हें धोखा दे रहे होते हैं.

'डेली स्टार' की एक खबर के मुताबिक, यह मॉडल पहली बार उस समय सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने कुछ ऐसे लोगों को एक्सपोज किया था जो अपने पार्टनर्स को धोखा दे रहे थे.

Advertisement

पेग ने बताया कि उन्हें जब भी कहीं जाना होता है, या वह कहीं होती हैं तो उन्हें अपनी लोकेशन को छुपा कर रखना पड़ता है.

चीटर बॉयफ्रेंड्स को किया एक्सपोज

उन्होंने बताया कि पहले उनकी लाइफ काफी सिंपल थी. लेकिन जब उन्होंने धोखा खाई महिलाओं की मदद करना शुरू किया तो उनकी जिंदगी काफी बदल गई. दरअसल, वह उन बॉयफ्रेंड्स को एक्सपोज करती थीं जो अपनी गर्लफ्रेंड्स को चीट कर रहे होते हैं. इसके लिए महिला कई बार लड़कों को पर्सनल मैसेज भी भेजती थीं. बाद में लड़कों के मैसेज के स्क्रीनशॉट्स लेकर उन्हें गर्लफ्रेंड्स को भेज देती थीं. 

उनके इस काम के कारण उन्हें काफी धमकियां मिलने लगीं. एक बार तो किसी शख्स ने उनके पेरेंट्स के घर मरा हुआ चूहा तक डिलीवर कर दिया था. कई बार तो लोग पीछा करते-करते पेग के घर तक भी पहुंच जाते थे.

Advertisement

3 लाख से अधिक लोग करते हैं फॉलो

पेग ने बताया कि जब से उन्होंने अपना घर बदला है, वह सुकून की जिंदगी जी रही हैं. हालांकि उन्होंने इसका एड्रेस किसी के भी साथ शेयर नहीं किया है. पेग का paigeuncaged हैंडल से इंस्टाग्राम अकांउट है. उनके 3 लाख 27 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

मॉडल dudesinthedm नाम से भी एक इंस्टाग्राम पेज चलाती हैं. इसमें उनके 74 हजार से भी ज्यादा फॉलोअलर्स हैं. यहां वह खुद को मिली धमकियों को भी शेयर करती हैं, जो उन्हें इंस्टा DM पर मिलती हैं. पेग ने कहा, ''मैं उन धमकियों के स्क्रीनशॉट रख लेती हूं. ताकि लोग उसे डिलीट कर भी दें तो भी वो मेरे पास रहे.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement