ट्रेन में थी भारी भीड़, टॉयलेट जाने के लिए Spider-Man बन बैठा शख्स, वीडियो वायरल

इस वीडियो में शख्स को टॉयलेट के लिए जाते वक्त संघर्ष करते देखा जा सकता है. वो रेल के ऊपरी हिस्से के ऊपर चढ़ता हुआ जाता है. नीचे बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. ट्रेन में लोगों की भीड़ के लिए चलते उसे इतनी दिक्कत हुई.

Advertisement
शख्स को स्पाइडरमैन बोल रहे लोग (तस्वीर- Instagram/@advparihar.4251) शख्स को स्पाइडरमैन बोल रहे लोग (तस्वीर- Instagram/@advparihar.4251)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

भारतीय रेल में यात्रा करने के दौरान लोगों को तमाम तरह की दिक्कतें आती हैं. कई बार इतनी ज्यादा भीड़ हो जाती है, कि लोगों का टॉयलेट तक जाना मुश्किल हो जाता है. तो बहुत बार लोग बिना टिकट के भी यात्रा करते पकड़े जाते हैं. कुछ ऐसा ही इस शख्स के साथ हुआ. वो रेल से यात्रा कर रहा था. उसे टॉयलेट जाना था. लेकिन इतनी भीड़ थी कि उसके लिए ऐसा करना संभव नहीं था. उसे स्पाइडर मैन की तरह रेल के ऊपरी हिस्से से गुजरते हुए टॉयलेट तक जाना पड़ा. जबकि नीचे बड़ी संख्या में लोग खड़े होते हैं. 

Advertisement

लोग इसे देखकर हैरान हैं कि शख्स कैसे बैलेंस बनाते हुए जाता है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अभिनव परिवार नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसमें शख्स को छोटे सी जगह में ऊपर से जाते हुए देखा जा सकता है. ये शख्स जिस तरह टॉयलेट तक पहुंचता है, लोग उसकी तुलना स्पाइडरमैन से कर रहे हैं. जबकि कुछ लोगों को ये मजाकिया लग रहा है.

तो नहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि लोगों को यात्रा के दौरान इस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. रेल में इस तरह की स्थिति का मिलना कोई नई बात नहीं है.

ऐसा पहली बार नहीं है, जब लोगों को टॉयलेट तक पहुंचने के लिए इतनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बल्कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं.

Advertisement

इससे पहले जून 2023 में भी ऐसा ही एक वीडियो वायल हुआ था. जिसमें एक शख्स को स्टंट करते हुए टॉयलेट तक पहुंचना पड़ा था. वहीं इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैंने बहुत देखा है.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'देसी स्पाइडरमैन.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement