हैवानियत की हद! प्रेग्नेंट पार्टनर को चाकू से गोदा, दूसरी गर्लफ्रेंड से बोला- अब आजाद हूं

एक शख्स ने अपनी 7 माह की गर्भवती गर्लफ्रेंड की दर्दनाक हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने लड़की के शव को जलाने की कोशिश की. अजीब बात है कि इसके बाद वह आधी रात को अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंच गया.

Advertisement
Alessandro Impagnatiello (फोटो- सोशल मीडिया) Alessandro Impagnatiello (फोटो- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

हाल में एक शख्स  ने अपनी ही गर्भवती गर्लफ्रेंड को दर्दनाक मौत दे दी. 30 साल के Alessandro Impagnatiello नाम के इस व्यक्ति ने चाकुओं से गोदकर 29 साल की  Giulia Tramontano की जान ले ली. वह 7 माह की गर्भवती थी. 

ऐसे हुआ दर्दनाक हत्या का खुलासा

इतना ही नहीं बल्कि एलेसैंड्रो ने तो अपनी गर्लफ्रेंड की लाश को छुपाने से पहले उसे जलाने की कोशिश भी की. मामला इटली के मिलान का है. गीलिया 28 मई को लापता हो गई थी. पुलिस की जांच में एलेसैंड्रो ने पहले कहा कि वह दफ्तर से वापस आया तो गीलिया घर पर नहीं थी और वह नहीं जानता कि वह कहां है. गीलिया के परिवार की सोशल मीडिया पर बताया कि गीलिया 7 माह की प्रेग्नेंट है और उसकी हालत ठीक नहीं है. इसके बाद पुलिस ने खोज तेज की तो उसकी दर्दनाक हत्या का खुलासा हुआ.

Advertisement

'वो चली गई अब मैं आजाद हूं'

एलेसैंड्रो ने बाद में अपना जुर्म कुबूल किया और बताया कि गीलिया की जान लेने के बाद उसने अपनी  दूसरी गर्लफ्रेंड को मैसेज करके कहा था कि 'वो चली गई अब मैं आजाद हूं.' लोकल मीडिया के अनुसार गीलिया को मालूम हो गया था कि बार टेंडर के रूप में काम करने वाले एलेसैंड्रो का अपनी कलीग के साथ अफेयर है. बल्कि वह भी प्रेग्नेंट हो गई थी लेकिन उसने अबोर्शन करा लिया. 

बहस के बाद गुस्से में की हत्या
 
फिलहाल जेल में बंद एलेसैंड्रो ने पुलिस को बताया कि गीलिया से बहस के बाद उसने गुस्से में उसकी हत्या कर दी. साथ ही उसने ये भी बताया कि उसने गीलिया के शव के कहां छुपाया है.

शव को दो बार जलाने की कोशिश

Advertisement

उसने पुलिस को बताया कि उसने गीलिया के शव को बाथरूम में जलाने की कोशिश की और जब ये नहीं कर सका तो उसने घर के बाहर ऐसा करने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि मां और अजन्मे बच्चे की मौत के बाद एलेसैंड्रो ने अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड को मैसेज किया- वो चली गई, अब मैं आजाद हूं. शख्स ने पुलिस के आगे ये भी दावा किया कि गीलिया के पेट में उसका बच्चा नहीं था. 

हत्या के बाद दूसरी गर्लफ्रेंड से मिलने गया

गीलिया की हत्या के बाद जब देर रात दो बजे एलेसैंड्रो अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया तो उसने उसे घर में घुसने से मना कर दिया. इस दौरान गीलिया का शव एलेसैंड्रो के घर में ही था. 

हत्या के बाद गूगल सर्च किया- डेड बॉडी कैसे छुपाएं
 
पुलिस ने पाया कि इस पूरी वारदात के बाद एलेसैंड्रो ने गूगल पर सर्च किया कि - अपने पार्टनर की हत्या कैसे करें और कैसे उसके शव के छुपाएं. साथ ही एलेसैंड्रो ने गीलिया की हत्या के बाद उसके फोन से उसकी एक दोस्त को मैसेज भी किया था- मैं दुखी हूं और सोने जा रही हूं. इसके बाद से गीलिया का फोन बंद था.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement