फोन में गेम खेल रही थी बच्ची, दादा ने गले में लपेट दी ऐसी चीज, भड़के लोग

चीन में एक बुजुर्ग शख्स ने अपनी 5 साल की पोती को मोबाइल फोन देखने से रोकने के लिए जो किया वह थोड़ा अजीब ही है. कई लोगों को इसपर हंसी आ रही है लेकिन कई लोग बुरी तरह भड़क भी गए हैं. कई लोग कह रहे हैं कि ये बच्ची है कोई कुत्ता नहीं है, जो तुमने इसका ये हाल किया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

आज के समय में बच्चों को खिलौने और दोस्तों के साथ समय बिताने से ज्यादा मोबइल देखते रहने की आदत होती है. ये अक्सर बहस का मुद्दा बनता है कि आखिर ये जनरेशन जा कहां रही है. बच्चे परिवार और दोस्तों से ज्यादा कीमत मोबाइल और कंप्यूटर जैसी चीजों को देने लगे हैं. कई लोग इसके लिए बच्चों को डांटते फटकारते हैं. वहीं कई लोग सोशल मीडिया पर नए पेरेंट्स को टिप देते हैं कि कैसे बच्चों को फोन से दूर रखा जाए. 

Advertisement

बच्ची के गले में लपेटी ऐसी चीज

इधर, हाल में एक बुजुर्ग शख्स ने अपनी 5 साल की पोती को मोबाइल फोन देखने से रोकने के लिए जो किया वह थोड़ा अजीब ही है. कई लोगों को इसपर हंसी आ रही है लेकिन कई लोग बुरी तरह भड़क भी गए हैं.

दरअसल, चीन के शांक्सी प्रांत के इस बुजुर्ग ने कार के एक सफर के दौरान अपनी पोती को लगातार मोबाइल पर गेम खेलते देखा तो उन्हें उसे रोकने का एक आइडिया सूझा. कार में एक नया डॉग कोन था और उन्होंने उसे ही बच्ची के गले में लपेट दिया जिससे वह नीचे मोबाइल को देख ही नहीं पा रही थी. बता दें कि डॉग कोन कुत्तों को उनके घाव चाटने से रोकने के लिए उनके गले में लपेटा जाता है.

Advertisement
फोटो- Weibo

'आइडिया कारगर रहा'

बच्ची का वीडियो वायरल हुआ तो युआन नाम की उसकी मां ने कहा कि ये कोन नया था लेकिन बच्ची बार- बार कह रही थी कि ये कुत्ते का है और गुस्से में कार से उतरने को तैयार नहीं थी. युआन ने ये भी बताया कि ये आइडिया कारगर था और बेटी की फोन का लत कम हुई है. वो जब भी फोन यूज करने की कोशिश करती है तो हम उसके गले में यही कोन लगा देते हैं.

'बच्ची है कोई कुत्ता नहीं'

बच्ची का वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने कहा - इस कोन की जरूरत तो बड़े लोगों को भी है क्योंकि उन्हें भी फोन की लत होती है. कुछ लोगों ने पूरी तरह गलत बताया. उन्होंने कहा- हद करते हो बच्ची है कोई कुत्ता नहीं जो आपने उसे डॉग कोन पहना दिया है. बच्ची को प्यार से समझाकर भी उसे फोन से दूर रखा जा सकता है. 
 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement