'होर करले प्यार, हो गई न ऐसी तैसी', इंस्टाग्राम स्टार 'Rowdy Bhati' का मौत से पहले का आखिरी वीडियो

इंस्टाग्राम स्टार राउडी भाटी उर्फ रोहित भाटी (25) (Rowdy Bhati) की मंगलवार अल सुबह कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. इसी बीच उनका आखिरी इंस्टाग्राम वीडियो सामने आया है. जिसमें वह अपने दोस्त के साथ मस्ती करते दिखे. बता दें, रोहित के इंस्टाग्राम पर 9 लाख 39 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Advertisement
दो दिन पहले बनाया था वीडियो. दो दिन पहले बनाया था वीडियो.

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

ग्रेटर नोएडा में मंगलवार अल सुबह एक तेज रफ्तार कार के एक पेड़ से टकरा जाने से इंस्टाग्राम स्टार राउडी भाटी उर्फ रोहित भाटी (25) (Rowdy Bhati) की मौत हो गई. हादसे में भाटी के दो दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज ग्रेटर नोएडा और दूसरे दिल्ली के अस्पतालों में चल रहा है. इसी बीच रोहित का आखिरी वीडियो सामने आया है.

Advertisement

यह वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट rowdy_vardaat_001 पर दो दिन पहले शेयर किया था. इसमें वह अपने दोस्त के साथ मस्ती करते दिखे. वीडियो में रोहित फिल्मी स्टाइल में बोल रहे हैं, ''होर करले प्यार, हो गई न ऐसी तैसी.'' इस वीडियो को अब तक 1 लाख 92 हजार से भी ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. जबकि, 6 हजार 920 से ज्यादा यूजर्स इस पर कमेंट कर चुके हैं.

रोहित की इंस्टाग्राम में काफी फैन फॉलोइंग हैं. उन्हें 9 लाख 39 हजार से भी ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं. अपने Youtube चैनल पर भी रोहित अक्सर वीडियो शेयर करते रहते थे.

बता दें, मंगलवार अल सुबह 3 बजे इंस्टाग्राम स्टार राउडी भाटी अपने दो दोस्तों के साथ स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे. तभी उनकी गाड़ी चुहड़पुर अंडरपास के नजदीक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. 

Advertisement

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में तीनों गंभीर रूप से घायलों को जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान राउडी भाटी की मौत हो गई. गाड़ी में राउडी के दो दोस्त मनोज और आतिश भी सवार थे, जिनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement