इस बार दुर्गा पूजा में झुमके-बिंदी नहीं, खरीदे 'हथियार', कोलकाता की लड़की ने दिखाई शॉपिंग

श्रेयसी बिसवास नाम की एक लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा- 'सभी बंगाली लड़कियों की तरह मैंने इस साल की दुर्गा पूजा की शॉपिंग कर ली है. देखिए मैंने क्या खरीदा. इसके उसने जो दिखाया वह थोड़ा अलग था.

Advertisement
फोटो- instagram@thevoguishaffair फोटो- instagram@thevoguishaffair

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

सोशल मीडिया पर ढेरों व्लॉगर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के वीडियो बनाते हैं. वे अपने दिनभर का रूटीन के वीडियो भी बनाकर पोस्ट करते हैं. हाल में इसी तरह एक महिला व्लॉगर ने अपनी हालिया शॉपिंग का वीडियो शेयर किया जो थोड़ा अलग लेकिन बड़ा संदेश देने वाला था.

@thevoguishaffair नाम की इंस्टाग्राम आईडी से श्रेयसी बिसवास ने शेयर किए वीडियो में कहा- 'सभी बंगाली लड़कियों की तरह मैंने इस साल की दुर्गा पूजा की शॉपिंग कर ली है. देखिए मैंने क्या खरीदा. सबसे पहले मैंने अपने लिए एक पेपर स्प्रे लिया है जिसे अटैकर पर छिड़का जाए तो उसकी आंखों और लंग्स पर खतरनाक हमला हो सकता है.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा- 'इसके बाद मैंने एक अलार्म की चेन लिया है जो बटन दबाने पर इतनी तेज अलार्म बजाता है कि अटैकर को डराकर भगाने के लिए काफी है. इसके अलावा एक मल्टी पर्पज की चेन है जिसमें एक छोटा चाकू और कई शार्प एज है जिसे आप हमले के दौरान खुद को बचाने के लिए यूज कर सकते हैं.'

वह आगे कहती हैं- 'कैसी विडंबना है न कि जिस राज्य में हर घर की बेटी को मां दुर्गा का रूप माना जाता है, जिस राज्य में देवी की भव्य पूजा होती है, वहां महिलाओं की सुरक्षा ही चिंता का विषय है. इन सेल्फ डिफेंस चीजों को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. थैंक्यू'.

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'कभी नहीं सोचा था कि मैं कोलकाता में रहने वाली महिलाओं की सुरक्षा पर वीडियो बनाउंगी. आज के सिस्टम की हालत ऐसी दयनीय है कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा खुद करने की जरूरत है. अपने वर्कप्लेस पर भी अलर्ट रहें और अपने बैग में सेल्फ डिफेंस के ये हथियार जरूर रखें.'

Advertisement

वीडियो से साफ है कि लड़की कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई दर्दनाक वारदात के संदर्भ में महिला सुरक्षा पर बात कर रही है. 7.6 लाख से अधिक बार व्यूज के साथ श्रेयसी के वीडियो को 74,000 लाइक्स भी मिले हैं. लोगों ने इस वीडियो पर ढेरों कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा- 'इतने के बाद भी अगर 5 लोग हमला करें तो हम खुद को नहीं बचा सकते. जरूरी है कि लड़कियों के साथ लड़कों को भी शिक्षित किया जाए'.

एक अन्य ने कहा, 'दीदी, यह बहुत दुखद है, लेकिन अभी हर बंगाली महिला के मन में यह एक बात है कि कोलकाता अब महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है.' एक तीसरे ने लिखा,'कोलकाता की घटना के बाद, किसी अजनबी से मिलीसेकेंड की नज़र का मिलना भी मेरे मन में टेंशन ला देता है.'

बता दें कि इसी माह कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप, हैवानियत और हत्या के मामले ने देश को हिलाकर रख दिया है. घटना के बाद  आरोपी संजय रॉय की गिरफ्तारी और उससे हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए. वारदात के बाद संजय रॉय ने जो किया, उसने पुलिस को कई सवालों में उलझा दिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement