मिसाइलें-ड्रोन आते जाते रहते हैं... वीडियो में देखिए इन दिनों इजरायल-ईरान के आसमान में कैसा रहता है नजारा

Israel Iran War: ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी है और दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइलें दाग रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि आखिर इतनी मिसाइलों के बीच इजरायल-ईरान के आसमान में कैसा सीन होता है?

Advertisement
ईरान और इजरायल दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइलें बरसा रहे हैं. (फोटो- रॉयटर्स) ईरान और इजरायल दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइलें बरसा रहे हैं. (फोटो- रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

ईरान और इजरायल के बीच कुछ समय से जंग जारी है. दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइलें दाग रहे हैं. हर रोज बड़ी संख्या में मिसाइलें और ड्रोन दागे जा रहे हैं. कई मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही खत्म कर दिया जा रहा है तो कुछ मिसाइलें जमीन तक पहुंचकर तबाही मचा रही हैं. क्या आपने सोचा है कि आखिर ऐसे माहौल में ईरान-इजरायल के लोगों को आसमान में क्या दिखता होगा और वहां आसमान का क्या नजारा होता है. 

Advertisement

अगर वहां से आ रहे वीडियो के हिसाब से अंदाजा लगाया जाए तो वहां के आसमान में मिसाइलें और ड्रोन का आना-जाना अब काफी आम हो गया है. तो आपको दिखाते हैं कि वहां के आसमान का क्या नजारा है.

बता दें कि ईरान और इजरायल के बीच दस दिन पहले शुरू हुआ संघर्ष लगातार जारी है. ईरान के परमाणु ठिकानों पर जब से अमेरिका ने अटैक किया है, उसके बाद संघर्ष ने नया मोड़ ले लिया है और ईरान इजरायल पर अपनी पावरफुल मिसाइलें भी दाग रहा है. इजरायल का एंटी डिफेंस सिस्टम भी उन्हें रोकने के लिए  वहीं, इजरायल भी चुन-चुनकर ईरान के अहम स्थानों पर अटैक कर रहा है.

आप नीचे दिए गए वीडियो में देखिए ईरान-इजरायल में क्या माहौल है...

ये वीडियो अमेरिका की ओर से ईरान पर अटैक के कुछ घंटों बाद का है, जब ईरान ने इजरायल पर कई हमले किए.

Advertisement

ये वीडियो भी ईरान की ओर से बरसाई जा रही मिसाइलों का है. आप देख सकते हैं इजरायल के आसमान में कैसा सीन है.

इस वीडियो में आप रात का सीन देख सकते हैं कि कैसे रातभर एक दूसरे देशों पर मिसाइलें बरसती रहती है. 

ये वीडियो ईरान का है, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह इजरायल ईरान पर हमलावर है. 

बता दें कि अभी अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाया था, जिसे सैन्य ऑपरेशन मिडनाइट हैमर नाम दिया गया. इसके बाद ईरान ने इजरायल पर काफी अटैक किए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement