एक खाली फ्रिज से मिला आइडिया, शख्स ने खड़ी कर ली बिलियन डॉलर की कंपनी

Billion Dollar Startup: इंस्टाकार्ट के संस्थापक अपूर्वा मेहता ने अपनी सफलता की कहानी लोगों के साथ शेयर की है. उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें एक खाली फ्रिज से आइडिया मिला और उन्होंने इतनी बड़ी कंपनी खड़ी कर दी.

Advertisement
अपूर्वा मेहता ने एक पोस्ट में अपनी सफलता की कहानी बताई है (तस्वीर- सोशल मीडिया) अपूर्वा मेहता ने एक पोस्ट में अपनी सफलता की कहानी बताई है (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

एक आइडिया क्या कुछ नहीं कर सकता, ये दुनिया में कई लोग साबित कर चुके हैं. बडे़ बिजनेसमैन कई मौकौं पर ये बताते भी दिखे कि कैसे अनोखे आइडिया ने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया. अपूर्वा मेहता भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं. वो अमेरिका की सबसे बड़ी ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी इंस्टाकार्ट के संस्थापक हैं. उन्होंने हाल ही में लिंक्डइन पर अपनी सफलता की कहानी बताई है. उन्होंने बताया कि कैसे उनका ग्रोसरी डिलीवरी स्टार्टअप शुरू हुआ. अपने पोस्ट में मेहता ने बताया कि साल 2012 में उन्होंने अपने खाली फ्रिज को देखा और यहीं से उन्हें कंपनी शुरू करने का आइडिया मिला.

Advertisement

मेहता ने कहा कि उन्होंने इसके बाद अपने इंस्टाकार्ट एप के पहले वर्जन की कोडिंग करना शुरू किया. उन्हें तब इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि ये अमेरिका की सबसे बड़ी ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी में तब्दील होगा. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'एक दशक से भी अधिक वक्त पहले, मैं सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में बैठकर इस बात पर दुखी था कि मेरे फ्रिज में केवल हॉट सॉस थी. मुझे गलत मत समझिए, मुझे हॉट सॉस बहुत पसंद है, लेकिन आप इसे अकेले ही भोजन में नहीं खा सकते.'

वो आगे लिखते हैं, 'मेरा खाली फ्रिज एक समस्या थी, लेकिन प्रेरणा का स्त्रोत भी. वो साल 2012 था और मैं किराने के सामान को छोड़कर हर चीज की ऑनलाइन खरीदारी कर सकता था. ये मेरे लिए दिमाग की बत्ती जला देने वाला पल था और मैंने इंस्टाकार्ट एप के पहले वर्जन की कोडिंग करना शुरू कर दिया.'

Advertisement

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आज, जिस कंपनी की स्थापना मैंने अपनी रसोई से की थी, वह सार्वजनिक रूप से कारोबार करती है ($CART)! मैं इंस्टाकार्ट बनाने वाली टीम का आभारी हूं. मैं कड़ी मेहनत करने वाले खरीदारों, हमारे ग्राहकों, हमारे रिटेल और सीपीजी पार्टनर्स और हमारे सीईओ फिडजी सिमो को भी धन्यवाद देना चाहता हूं.' एक खाली फ्रिज से लेकर अरबों डॉलर के सफल स्टार्टअप तक अपूर्वा मेहता की ये यात्रा बिजनेस की दुनिया में मौके तलाशने वालों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement