'नाक' से बाल-बाल बची, वरना हैवान पति के मंसूबों की भेंट चढ़ जाती पत्नी

Washington में एक महिला के साथ जो कुछ भी उसके हैवान पति ने किया वो हैरान करने वाला है. पूर्व पति ने पहले तो महिला का अपहरण किया बाद में उसके साथ मारपीट हुई और उसे जिन्दा दफना दिया. महिला ने भी सूझ बूझ का परिचय दिया और कुछ ऐसे जिंदा बची.

Advertisement
वाशिंगटन में जिस तरह दफ़न की गई महिला बची वो हैरत में डालता है वाशिंगटन में जिस तरह दफ़न की गई महिला बची वो हैरत में डालता है

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

जाको राखे साइयां मार सके न कोय... कबीर का ये दोहा हमने कई बार सुना है लेकिन इसका अर्थ क्या है? कौन सा वो संदेश है जो इस दोहे के पीछे छिपा है? अगर उसे समझना हो तो हमें अमेरिका के वाशिंगटन चलना होगा. जहां एक महिला के पूर्व पति ने न केवल उसकी छाती में छुरा घोंपा. बल्कि उसे जिंदा दफना दिया. महिला बच गई है और कारण बनी है उसकी सूझबूझ और नाक.

Advertisement

दरअसल जिस वक़्त महिला को जिन्दा दफनाया गया, सांस लेने के लिए उसने मिट्टी में अपनी नाक हिलाई और जिंदा बचने में कामयाब हुई.

America के Washington में हुआ कुछ यूं कि 53 वर्षीय चाई क्योंग एन नाम के शख्स ने उस वक़्त अपनी 42 साल की पत्नी यंग सूक एन को Kidnap किया, जब उसके बच्चे घर पर नहीं थे.

यंग सूक एन द्वारा अपनी Apple Watch से इमरजेंसी नंबर 911 पर कॉल किया गया. महिला ने ये कॉल तब की जब उसके पति द्वारा उसका मुंह बंद करते हुए गला दबाया जा रहा था.

Fox News ने बताया कि 911 डिस्पैचर ने एन से बार-बार पूछा कि क्या उन्हें कोई चिकित्सीय आपात स्थिति है या कोई खतरा है- लेकिन वे केवल उनकी दबी हुई चीखें सुन पा रहे थे. 

पूरी घटना बगल के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घर के गैरेज का दरवाजा खुला हुआ है. एन के बच्चों ने पुलिस को बताया कि जिस वक़्त वो लोग गए उनके माता पिता वहीं मौजूद थे. इसके बाद पुलिस की तरफ से एक नोटिस जारी हुआ, जिसमें एन के लापता होने का जिक्र था.

Advertisement

आश्चर्यजनक रूप से अगले दिन अपने शरीर के कुछ हिस्सों पर डक्ट टेप से बंधी एन बाहर निकली और पड़ोस में रहने वाले लोगों को अपने पति की काली करतूतों के बारे में बताया.

एन के अनुसार उसके पति ने उसे मारने की कोशिश की और समझदारी का परिचय देते हुए उसने जैसे तैसे करके अपने आपको 19 इंच गहरी कब्र से बाहर निकाला.

गौरतलब है कि महिला, उस समय तलाक की कड़वी लड़ाई से गुजर रही थी. क्योंकि उसके साथ पहले ही बहुत कुछ हो चुका था इसलिए पहले ही उसे घरेलू हिंसा के खिलाफ सुरक्षात्मक आदेश मिल चुका था. उसके पति ने इस आदेश की भी परवाह नहीं की और फिर एक दिन दोनों की लड़ाई हो गई. 

महिला का पति उसे जंगल में ले गया और उसे जिन्दा ही दफना कर उसकी कब्र पर एक पेड़ रख दिया. 

यह बताते हुए कि वह कैसे भागने में सफल रही, एन ने कहा कि उसने सांस लेने के लिए अपनी नाक को गंदगी में घुमाया और जैसे तैसे बाहर निकलने में कामयाब रही.

महिला ने ये दावा भी किया कि कब्र से निकलने के बाद वो करीब आधे घंटे तक जंगल में भटकी. फिर उसे एक घर मिला जहां जाकर उसने अपनी आपबीती बताई.

Advertisement

पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि उसे चोटों के कारण नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. बहरहाल इस मामले में स्थानीय पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और महिला के पति पर हत्या के प्रयास, घरेलू हिंसा/प्रथम-डिग्री हमले और अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement