पाकिस्तान में मैनहोल का ढक्कन चुराने लग्जरी कार से आए चोर, Video वायरल

पाकिस्तान की अपनी अलग कहानी है. इस देश में मेहनतकश लोगों का हाल बुरा है, लेकिन चोरों की तरक्की देखने लायक है. अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि वह पाकिस्तान के कराची शहर का है. वीडियो में चोरी की 'रईसी' देखकर लोग हैरान रह गए.

Advertisement
 सड़क का मेनहोल चुराने लग्जरी कार से आया चोर सड़क का मेनहोल चुराने लग्जरी कार से आया चोर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

पाकिस्तान की अपनी अलग कहानी है. इस देश में मेहनतकश लोगों का हाल बुरा है, लेकिन चोरों की तरक्की देखने लायक है. अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि वह पाकिस्तान के कराची शहर का है. वीडियो में चोरी की 'रईसी' देखकर लोग हैरान रह गए.

दरअसल, मामला मैनहोल के ढक्कन चोरी करने का है. आमतौर पर चोरों की नजर मैनहोल के ढक्कनों पर होती है, क्योंकि इन्हें चुराना आसान होता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार आती है और रुकती है. उसमें से दो आदमी निकलते हैं, जो सीवर के ऊपर से ढक्कन निकालते हैं, कार की डिक्की खोलते हैं और ढक्कन को उसमें रख देते हैं. पूरा काम वे बड़े आराम से करते हैं.

Advertisement

यहां चोर भी लग्जीरियस कार से आते हैं

जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. इस वीडियो को पाकिस्तान के मुर्तजा वहाब सिद्दीकी ने शेयर किया, जिस पर पाकिस्तानियों के कमेंट भी आने लगे. किसी ने लिखा कि उस मुल्क का क्या हाल होगा, जहां चोरी करने लोग कार से आते हैं.


बता दें, यह वीडियो पाकिस्तान के कराची के मेयर मुर्तजा वहाब सिद्दीकी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर शेयर किया था. इसके बाद यह वीडियो पाकिस्तान से लेकर भारत तक वायरल हो गया.वीडियो में दिख रही कार एक लग्ज़री सेडान है, जिसकी कीमत पाकिस्तान में करीब 60 से 75 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है.

देखें वायरल वीडियो

 

पाकिस्तान में तो चोरों का ही राज

एक अन्य यूजर ने कहा कि पाकिस्तान में तो चोरों का ही राज चल रहा है, ऐसा तो होना ही था.किसी ने वीडियो देखकर तंज कसा कि ऐसा लग रहा था जैसे ये कोई बड़े सरकारी अफसर हों, लेकिन अब इस मुल्क के हालात ऐसे हो गए हैं कि खर्चा चलाने के लिए चोरी करनी पड़ रही है. वहीं एक यूजर ने कहा कि शायद ये शख्स इमरान खान के दौर में रईस रहा होगा, लेकिन शहबाज शरीफ के राज में हालात ऐसे हो गए कि अब मेनहोल का ढक्कन चुराना पड़ रहा है. वहीं किसी ने कहा चोर शरीफ खानदान के लग रहे हैं.

Advertisement

कराची में इसलिए बढ़ रही है क्राइम की घटनाएं

बता दें, कराची पाकिस्तान का ऐसा शहर है जहां चोरी और लूटपाट की घटनाएं सबसे ज्यादा दर्ज की जाती हैं. सोशल मीडिया पर कराची को लेकर कई चुटकुले भी वायरल होते रहते हैं जैसे-कराची में मोबाइल पॉकेट में रखना मतलब चोर को गिफ्ट देना. यहां मोबाइल चोरी, पॉकेटमारी और छीना-झपटी जैसी वारदातें आम हो गई हैं.

अगर 2025 के आंकड़ों पर नजर डालें तो पूरे पाकिस्तान में सबसे ज़्यादा चोरी की घटनाएं कराची में ही हुई हैं. ARY न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है.बेरोजगारी चरम पर है, और इसी वजह से चोरी और अपराध की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement