IAS ने Tweet की बच्चों की फोटो, लोग बोले- ये कर्ज नहीं, प्यार है

एक IAS अधिकारी ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए पिता के कर्ज के बारे में बात की. इसे लेकर लोगों ने उन्हें घेर लिया.

Advertisement
IAS ने ट्वीट में 'कर्ज' की बात की (Courtesy-Twitter) IAS ने ट्वीट में 'कर्ज' की बात की (Courtesy-Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • 2009 बैच के IAS अधिकारी हैं अवनीश शरण
  • अवनीश के ट्वीट को 58 हजार लोगों ने किया लाइक

एक IAS ने दो लड़कियों और उनके पिता का फोटो शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल बात लिखी. लेकिन इस पोस्ट पर बहुत सारे लोग IAS को ही घेरने लगे, और उनसे सवाल करने लगे.

दरअसल, छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के IAS अधिकारी अवनीश शरण ने एक फोटो ट्वीट किया. इस फोटो में दो बच्चियां स्कूल की ड्रेस में आगे जाते दिख रही हैं. पिता उन दोनों के बैग लिए पीछे-पीछे चलते दिखते हैं. फोटो को शेयर करते हुए अवनीश  ने लिखा- कुछ कर्ज कभी नहीं चुकाए जा सकते हैं.

Advertisement

IAS के इस ट्वीट को करीब 58 हजार लोगों ने लाइक किया है. हालांकि, काफी यूजर्स ने अलग राय जाहिर की है. यूजर @BigSlv ने लिखा कि यह कर्ज नहीं है, बल्कि प्यार है. वे बदले में किसी चीज की उम्मीद नहीं कर रहे होंगे. यूजर me_goswami ने लिखा कि पिता की तरह से मैं देखूं तो ये कर्ज नहीं है, आनंद है.

@Stoic_Shiv ने कहा कि मुझे नहीं पता कि भारत में पैरेंटिंग को लेकर ऐसी राय क्यों है. जो लोग इसे कर्ज की तरह देखते हैं वे बाद में उसे वापस देने की बात कहते हैं. लेकिन जो लोग इसे प्यार के तौर पर देखते हैं और ट्रांजैक्शन नहीं समझते, उन्हें वापस प्यार मिलता है.

वहीं इस पोस्ट पर कमेंट कर और शेयर कर कुछ लोग अवनीश को टारगेट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुझे मालूम है कि ये शख्स IAS ही होंगे. फोटो में भी कोई दिक्कत नहीं है. क्या उन्हें ऐसे वास्तविक पोस्ट करने के पैसे मिलते हैं या उन्हें इसकी ट्रेनिंग मिलती है. क्या देश के ‘बेस्ट माइंड्स’ से ओरिजिनैलिटी एक्सपेक्ट नहीं की जानी चाहिए?

Advertisement

दूसरे ने लिखा- बिना प्रोफाइल पर गए मैं श्योर हूं कि यह (ट्वीट करने वाले शख्स) IAS ही होंगे. तीसरे यूजर ने लिखा- अच्छी खासी बड़ी लड़किया हैं, वो बेचारे बुजुर्ग लग रहे हैं, इतना तो सीखना चाहिए कि उनसे अपना बस्ता ले कर स्वयं उठा लें.

वहीं पोस्ट को शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा- बच्चों को सिर पर चढ़ाना मां-बाप को भारी पड़ता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement