'चाहती हूं मां अफेयर कर लें, पापा तो...', बेटी ने पोस्ट कर बताई घर की बातें, भड़के लोग

इस लड़की ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने घर की बातें बताई हैं. उसने कहा है कि वो अपनी मां के लिए चाहती है कि वो अफेयर करें. लड़की के पोस्ट पर कमेंट कर लोगों ने खूब प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
बेटी ने पोस्ट में मां के अफेयर की इच्छा जताई (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) बेटी ने पोस्ट में मां के अफेयर की इच्छा जताई (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

एक बेटी ने मदर्स डे पर अपनी मां को ऐसा तोहफा दिया, जो कुछ लोगों को ठीक नहीं लगा. कार्ड, चॉकलेट या फूल के बजाय उसने अपनी मां के लिए एक अफेयर करने की इच्छा जाहिर की. लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर इस मामले के बारे में बताया है. उसने यहां सब रेडिट ग्रुप/मैरिज एडवाइस में लिखा कि उसकी मां अपनी शादी में खुश नहीं हैं.

Advertisement

ऐसा उसके पिता के कारण है. वो लिखती है, 'वो मुश्किल से एक-दूसरे से बात करते हैं, वो हमेशा टीवी के सामने बैठे रहते हैं और उन्हें कभी भी अपनी पसंद का कुछ देखने नहीं देते. वो उनके लिए रात का खाना पकाती हैं और वो बमुश्किल ही उसे खाते हैं, उन्हें इसके लिए धन्यवाद भी नहीं कहते.' 
 
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बेटी ने आगे लिखा, 'उनमें से प्यार खो गया है. उन्होंने मुझे बताया कि वो सोने से पहले उन्हें एक किस भी नहीं देते. मुझे याद नहीं आ रहा कि आखिरी बार वो कब डिनर के लिए या डेट पर या किसी जगह घूमने के लिए बाहर गए थे. मुझे लगता है कि वो दोनों अपनी छोटी-छोटी परेशानियों में फंस गए हैं और अब एक-दूसरे की तारीफ भी नहीं करते, लेकिन वो एक साथ बहुत अच्छे हुआ करते थे.'

Advertisement

बेटी ने कहा कि उसकी मां को विचार आया था कि वो किसी नए शख्स से मुलाकात करें. लेकिन ऐसा कर नहीं पाईं. लेकिन वो अपने पति से प्यार करती हैं और उन्हें छोड़ना नहीं चाहतीं. 

लड़की ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, 'मदर्स डे आने के साथ, मैं अपनी मां के लिए कुछ अलग करना चाहती थी, जिससे उनकी शादी भी पटरी पर आ सके. इसलिए मैं उन्हें उन डेटिंग वेबसाइट्स में से एक की मेंबरशिप दिलाने के बारे में सोच रही थी, जिसके जरिए आप अफेयर कर सकते हैं. मैंने पढ़ा है कि इससे वास्तव में शादीशुदा जिंदगी में मदद मिल सकती है.'

हालांकि इस लड़की के पोस्ट पर लोगों ने खूब नाराजगी व्यक्त की. लोगों ने कहा कि शादी को पटरी पर लाने के लिए अफेयर करने की जरूरत नहीं होती.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement