घर की सफाई के बदले पति ने मांगे 74 हजार, पत्नी को भेजा बिल, Whatsapp चैट वायरल

अपने घर की साफ सफाई करने के बाद इस शख्स ने पत्नी से पैसे देने को कहा. उसने पत्नी को बिल भी भेज दिया और 74 हजार रुपये मांगे. इस पर पत्नी ने करारा जवाब दिया.

Advertisement
घर की सफाई कर पत्नी को भेजा बिल (तस्वीर- फेसबुक) घर की सफाई कर पत्नी को भेजा बिल (तस्वीर- फेसबुक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

एक शख्स ने अपने घर की छह घंटे तक सफाई की और इसके बदले में पैसे मांगे. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को बिल भी भेजा. जिस पर पत्नी ने करारा जवाब दिया. वो पति का मैसेज देखकर भड़क गई थी. दोनों के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत काफी वायरल हो रही है. शख्स का नाम मार्क हैच है. वो ब्रिटेन में रहते हैं. उन्होंने अपनी पत्नी जैसमीन से कहा कि उन्होंने बडे़ सोफे, तीन बेडरूम कार्पेट और फर्श की अच्छी तरह सफाई की है. इसके बदले में उन्होंने अपनी पत्नी से पैसे देने को कहा.

Advertisement

दरअसल मार्क एक क्लीन मी नाम की कंपनी चलाते हैं. जो लोगों को साफ सफाई की सर्विस देती है. उन्होंने जब अपने घर की सफाई की, तो पत्नी से पैसे मांग लिए. इस पर पत्नी को गुस्सा आ गया. पत्नी ने जवाब में कहा कि हम शादीशुदा हैं और तीन बच्चे हैं. इसके बाद मार्क ने व्हाट्सएप पर हुई इस बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर शेयर कर दिया. उस वक्त उनकी पत्नी घर पर ही मौजूद थीं.

मार्क को पत्नी ने दिया जवाब (तस्वीर- फेसबुक)

उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'बीते हफ्ते हमारे सामने एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जब एक ग्राहक ने भुगतान करने से इनकार कर दिया! एक बड़े कोने में रखे सोफे, 3 बेडरूम कार्पेट और एक पत्थर के फर्श की सफाई के बाद ग्राहक ने हमें बताया कि वह परिणामों से बिल्कुल खुश है!' बाद में पता चला कि वो ग्राहक मार्क की पत्नी हैं. मार्क ने व्हाट्सएप पर भेजा इनवॉइस शेयर किया है.

Advertisement

दरअसल मार्क ने मजाक के तौर पर अपनी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था. मार्क ने कहा कि साफ सफाई में उन्होंने काफी मेहनत की है और उनका आधा दिन इसी में चला गया. उन्होंने स्थानीय न्यूज आउटलेट से बात करते हुए कहा कि उनके और उनकी पत्नी के बीच इस तरह का मजाक चलता रहता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement