एक शख्स ने अपने घर की छह घंटे तक सफाई की और इसके बदले में पैसे मांगे. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को बिल भी भेजा. जिस पर पत्नी ने करारा जवाब दिया. वो पति का मैसेज देखकर भड़क गई थी. दोनों के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत काफी वायरल हो रही है. शख्स का नाम मार्क हैच है. वो ब्रिटेन में रहते हैं. उन्होंने अपनी पत्नी जैसमीन से कहा कि उन्होंने बडे़ सोफे, तीन बेडरूम कार्पेट और फर्श की अच्छी तरह सफाई की है. इसके बदले में उन्होंने अपनी पत्नी से पैसे देने को कहा.
दरअसल मार्क एक क्लीन मी नाम की कंपनी चलाते हैं. जो लोगों को साफ सफाई की सर्विस देती है. उन्होंने जब अपने घर की सफाई की, तो पत्नी से पैसे मांग लिए. इस पर पत्नी को गुस्सा आ गया. पत्नी ने जवाब में कहा कि हम शादीशुदा हैं और तीन बच्चे हैं. इसके बाद मार्क ने व्हाट्सएप पर हुई इस बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर शेयर कर दिया. उस वक्त उनकी पत्नी घर पर ही मौजूद थीं.
उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'बीते हफ्ते हमारे सामने एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जब एक ग्राहक ने भुगतान करने से इनकार कर दिया! एक बड़े कोने में रखे सोफे, 3 बेडरूम कार्पेट और एक पत्थर के फर्श की सफाई के बाद ग्राहक ने हमें बताया कि वह परिणामों से बिल्कुल खुश है!' बाद में पता चला कि वो ग्राहक मार्क की पत्नी हैं. मार्क ने व्हाट्सएप पर भेजा इनवॉइस शेयर किया है.
दरअसल मार्क ने मजाक के तौर पर अपनी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था. मार्क ने कहा कि साफ सफाई में उन्होंने काफी मेहनत की है और उनका आधा दिन इसी में चला गया. उन्होंने स्थानीय न्यूज आउटलेट से बात करते हुए कहा कि उनके और उनकी पत्नी के बीच इस तरह का मजाक चलता रहता है.
aajtak.in