पेड़ों पर उल्टे लटकने वाले चमगादड़ों से यूं तो इंसानों का कोई खास लेना देना नहीं होता लेकिन कैसा हो अगर आपको इंसान के बराबर साइट का चमगादड़ लटका मिल जाए. यकीनन आपके पांव तले जमीन खिसक जाएगी क्योंकि ये बिल्कुल भी आम नहीं है.
उल्टा लटका इंसान के बराबर चमगादड़
इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हुई तो लोगों को होश उड़ गए. ये पूरी तरह से एक चमगादड़ दिख रहा है लेकिन इंसान के बराबर और एक घर के छज्जे पर उल्टा लटका है. ये बेहद डरावना था. लेकिन अच्छी बात ये है कि हर चीज जैसी दिखती है वैसी होती नहीं है.
क्या है अजीब चमगादड़ की सच्चाई?
चमगादड़ आमतौर पर हैलोवीन और पिशाचों से जुड़े होते हैं क्योंकि इनकी कुछ प्रजातियाँ खून पीती हैं, इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि किसी ने चमगादड़ की पोशाक पहनी और लोगों को डराने के लिए इस तरह उल्टे लटकने की हरकत की. हालांकि ये इतना वास्तविक दिख रहा है कि कोई भी डर जाए. लेकिन ये भी सच नहीं है.
ऐसे लंबा हो गया चमगादड़?
ये किसी इंसान का भी काम नहीं है बल्कि इसके इतना विशाल दिखने का कारण कैमरा ट्रिक है जिससे ऑप्टिकल इलूजन पैदा किया गया और एक चमगादड़ का लंबा करके दिखाया गया है. हालांकि तस्वीर ने ट्विटर पर लोगों का खूब ध्यान खींचा. इसे अब तक 58k से अधिक रीट्वीट और 234k से अधिक लाइक्स मिले हैं.
'इतने बड़े चमगादड़ दुनिया में होते तो...'
ये तस्वीर वायरल हुई को इसपर लोगों के ढेरों कमेंट आए. एक यूजर ने लिखा- ये नींद उड़ाने वाला है. इतने बड़े चमगादड़ दुनिया में होते तो क्या होता. एक अन्य ने लिखा- इससे मुझे हैलोवीन कास्ट्यूम का आइडिया आया. एक और यूजर ने लिखा- कमाल है ये इंसान तो नहीं हो सकता जो इतने आराम से लटका रहे. ये पक्का एडिटिंग का कमाल है.
aajtak.in